भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

Shivraj के नेतृत्व में मप्र ने बीमारू राज्य की पहचान से मुक्ति पाई

  • अन्न उत्सव में प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री की तारीफ की

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में मप्र बीमारू राज्य की अपनी पहचान से मुक्त हुआ है। मध्यप्रदेश के शहर स्वच्छता और विकास में नए उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि लगभग 5 करोड़ हितग्राहियों को मध्यप्रदेश में योजना में एक साथ अनाज उपलब्ध कराने का बड़ा अभियान चल रहा है। इस कार्यक्रम ने मुझे गरीबों के बीच बैठकर बात करने का मौका दिया है। इससे गरीबों के लिए कुछ न कुछ करते रहने की मुझे ताकत मिलती है। यह दु:खद है कि प्रदेश के कई जिलों में अति वर्षा और बाढ़ से लोगों का जीवन और आजीविका प्रभावित हुई है। केन्द्र सरकार प्रदेश की जनता के साथ है। मुख्यमंत्री श्री चौहान और उनकी पूरी टीम राहत और बचाव के हरसंभव कार्य प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों को मदद पहुँचाने की दिशा में सराहनीय कार्य किया है। प्रदेश में किसानों ने रिकार्ड उत्पादन किया और राज्य शासन ने एमएसपी पर रिकार्ड मात्रा में खरीद की व्यवस्था भी की। मध्यप्रदेश में गेहूँ की खरीद के लिए देश में सबसे अधिक खरीद केन्द्र बनाए गए। राज्य सरकार ने 17 लाख से अधिक किसानों से गेहूँ खरीदा और उनके खातों में 25 हजार करोड़ रूपए सीधे पहुँचाये।

विकास गरीब तक नहीं पहुंते तो वह बेमानी है: शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का दसों दिशाओं में विकास हुआ है। उनका वैभवशाली, गौरवशाली, समृद्ध और सम्पन्न भारत बनाने का संकल्प है। विकास का प्रकाश जब तक गरीब तक नहीं पहुँचे, उसकी जिन्दगी में जब तक बदलाव नहीं आए, तब तक विकास बेमानी है। प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों को सस्ती दर पर अनाज उपलब्ध कराने की व्यवस्था की। यह सुनिश्चित किया कि एक दिन की मजदूरी में पूरे महीने का राशन आए और शेष दिन की मजदूरी गरीब को अपने जीवन स्तर में सुधार के लिये उपलब्ध हो। प्रदेश के 1 करोड़ 15 लाख परिवारों के 4 करोड़ 90 लाख लोगों को नाम मात्र की दर पर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। यह प्रधानमंत्री द्वारा 7 हजार 441 करोड़ रूपए का अनुदान देने के परिणामस्वरूप संभव हो पाया है। प्रधानमंत्री के सहयोग और उनकी किसानों के प्रति संवदेनशीलता के परिणामस्वरूप ही इस वर्ष 1918 रूपए क्विंटल गेहूँ खरीदा गया।

Share:

Next Post

एक माह में 12 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर 11 Suspend दो नौकरी से Dismissed किए गए

Sun Aug 8 , 2021
राजधानी में नहीं सुधर रहे पुलिस वाले, महकमे को कर रहे शर्मिंदा खाकीधारियों पर बलात्कार करने से लेकर जुआ सट्टा चलवाने और खेलने तक के लगे आरोप फराज शेख, भोपाल राजधानी के चंद खाकीवर्दी वालों के कारण पिछले एक महीने में कई बार पूरे महकमे को रुसवाई का सामना करना पहड़ा है। इनकी करतूतों ने […]