करियर देश

नई शिक्षा नीति को केन्द्रीय कैबिनेट की मंजूरी


नई दिल्ली। भारत सरकार (India Govt.) द्वारा प्रस्तावित नई शिक्षा नीति को केन्द्रीय कैबिनेट (Modi Cabinet) की स्वीकृति के बाद लागू कर दिया गया। आपको बता दें कि 36 साल बाद देश में नई शिक्षा नीति लाई गई है। कैबिनेट ने नई शिक्षा नीति (New Education Policy 2023) को हरी झंडी दे दी है।


इस नई शिक्षा नीति में शामिल कुछ महत्वपूर्ण बिंदु

  • केवल 12वीं क्‍लास में होगा बोर्ड
  • MPhil होगा बंद, कॉलेज की डिग्री 4 साल की
  • 10वीं बोर्ड खत्‍म।
  • अब 5वीं तक के छात्रों को मातृ भाषा, स्थानीय भाषा और राष्ट्र भाषा में ही पढ़ाया जाएगा। बाकी विषय चाहे वो अंग्रेजी ही क्यों न हो, एक सब्जेक्ट के तौर पर पढ़ाया जाएगा।
  • पहले 10वी बोर्ड की परीक्षा देना अनिवार्य होता था, जो अब नहीं होगा।
  • 9वीं से 12वीं क्लास तक सेमेस्टर में परीक्षा होगी। स्कूली शिक्षा को 5+3+3+4 फॉर्मूले के तहत पढ़ाया जाएगा।
  • वहीं कॉलेज की डिग्री 3 और 4 साल की होगी यानि कि ग्रेजुएशन के पहले साल पर सर्टिफिकेट, दूसरे साल पर डिप्‍लोमा, तीसरे साल में डिग्री मिलेगी।
  • 3 साल की डिग्री उन छात्रों के लिए है जिन्हें हायर एजुकेशन नहीं लेना है। वहीं हायर एजुकेशन करने वाले छात्रों को 4 साल की डिग्री करनी होगी। 4 साल की डिग्री करने वाले स्‍टूडेंट्स एक साल में MA कर सकेंगे।
  • MA के छात्र अब सीधे PHD कर सकेंगे।
  • स्‍टूडेंट्स बीच में कर सकेंगे दूसरे कोर्स। हायर एजुकेशन में 2035 तक ग्रॉस एनरोलमेंट रेशियो 50 फीसदी हो जाएगा. वहीं नई शिक्षा नीति के तहत कोई छात्र एक कोर्स के बीच में अगर कोई दूसरा कोर्स करना चाहे तो पहले कोर्स से सीमित समय के लिए ब्रेक लेकर वो दूसरा कोर्स कर सकता है।
  • हायर एजुकेशन में भी कई सुधार किए गए हैं। सुधारों में ग्रेडेड अकेडमिक, ऐडमिनिस्ट्रेटिव और फाइनेंशियल ऑटोनॉमी आदि शामिल हैं। इसके अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में ई-कोर्स शुरू किए जाएंगे। वर्चुअल लैब्स विकसित किए जाएंगे। एक नैशनल एजुकेशनल साइंटफिक फोरम (NETF) शुरू किया जाएगा। बता दें कि देश में 45 हजार कॉलेज हैं।
  • सरकारी, निजी, डीम्‍ड सभी संस्‍थानों के लिए होंगे समान नियम।
Share:

Next Post

इंटरनेशनल क्रिकेट में बना नया इतिहास, पहली बार ऐसे मैच में महिला अंपायर ने संभाली कमान

Wed Apr 5 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । वैसे तो इंटरनेशनल क्रिकेट मैच (international cricket match) में महिला अंपायर कई बार देखी गई हैं, लेकिन मेंस क्रिकेट में ऐसा पहली बार था, जब आईसीसी के दो फुल मेंबर नेशंस आमने-सामने हो और किसी महिला अंपायर ने कमान संभाली हो। ऐसा न्यूजीलैंड और श्रीलंका (New Zealand and Sri Lanka) […]