बड़ी खबर

CM ममता बनर्जी का अनोखा अंदाज, आदिवासी महिलाओं के साथ किया डांस


नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो आदिवासी ग्रुप के साथ एक शादी समारोह में डांस करती नजर आ रही हैं. वो आदिवासी सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शिरकत लेने पहुंची थीं.

सामूहिक विवाह समारोह में पहुंची थीं ममता
सीएम ममता बनर्जी अलीपुरद्वार जिले के हासीमारा में आदिवासी सामूहिक विवाह में पहुंची थीं. इस दौरान उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार जिलों के 570 लोग शादी के बंधन में बंध गए. ये सामूहिक विवाह कार्यक्रम राज्य सरकार की मदद से हुआ. ममता बनर्जी ने सभी दुल्हनों को 25-25 हजार रुपये का चेक भी सौंपा. विवाह समारोह आदिवासी महिलाओं के ग्रुप के साथ सीएम ममता भी थिरकती हुई नजर आईं. सीएम ममता का ये अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.


बंगाल को लेकर दिया था ये बयान
इन दिनों सीएम ममता का एक बयान काफी चर्चा में है, जिसमें वो बंगाल के बंटवारे को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. ममता बनर्जी ने पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘लोकसभा चुनाव करीब आने के साथ ही भाजपा अलग राज्य की मांग कर रही है. भाजपा कभी गोरखालैंड की मांग कर रही है, तो कभी अलग उत्तर बंगाल की मांग कर रही है. मैं जरूरत पड़ने पर अपना खून तक बहाने के लिए तैयार हूं, लेकिन राज्य को कभी विभाजित नहीं होने दूंगी.’

बीजेपी पर लगाया ये आरोप
ममता बनर्जी ने भाजपा पर 2024 के आम चुनाव से पहले राज्य में ‘अलगाववाद’ को बढ़ावा देने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर बंगाल में सभी समुदाय के लोग दशकों से एक-दूसरे के साथ मिलकर रह रहे हैं, लेकिन भाजपा लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है.

Share:

Next Post

जंग की बदलेगी सूरत, पुतिन को लगेगा झटका, यूक्रेन ने इस देश से मांगा 'ब्रह्मास्त्र'

Wed Jun 8 , 2022
डेस्क: यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध को तीन महीने से ज्यादा वक्त हो चुका है. लड़ाई किसी अंजाम तक पहुंचती नजर नहीं आ रही. अब रूसी मिसाइलों और अन्य हमलों का जवाब देने के लिए यूक्रेन इजरायल से आयरन डोम रॉकेट इंटरसेप्शन सिस्टम खरीदने पर विचार कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक तेल अवीव […]