भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

एटीपी मशीन से लाखों चुराने वाले बेसुराग

भोपाल। निशातपुरा थाना स्थित बिजली कंपनी के दफ्तर में लगी एनी टाइम पेमेंट(एटीपी) मशीन से 8 लाख 71 हजार रुपये नकद चोरी करने वाले आरोपियों का पुलिस सुराग नहीं जुटा सकी है। मामले में पुलिस संदेही दफ्तर कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपियों को दबोच लिया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक विश्वकर्मा नगर में विद्युत वितरण कंपनी का कार्यालय हैं। यहां उपभोक्ताओं के बिल जमा करने के लिए एटीपी मशीन लगी हुई है। रविवार को कंपनी के मैनेजर ने मशीन में रखे 8 लाख 71 हजार रुपये चोरी चले जाने की शिकायत दर्ज कराई। जांच में पता चला कि वारदात के समय वहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी काम नहीं कर रहे थे। कैशियर कपिल राजपूत ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि 14 अगस्त की शाम तक जमा हुआ कैश 8 लाख 71 हजार रुपये मशीन में ही था। 15 अगस्त को अवकाश था। रविवार को पता चला कि मशीन में तोडफ़ ोड़ कर अज्ञात लोग कैश चोरी कर ले गए। नियमानुसार एटीपी में शाम तक जमा हुआ कैश गोविंदपुरा स्थित मुख्य शाखा में जमा करना होता है। यदि किसी वजह से कैश नहीं जा पाता है,तो उसे मशीन के अंदर बने सुरक्षित लॉकर में रखना अनिवार्य है। इस मामले में लापरवाही बरती गई,जिसके चलते अज्ञात लोग बाहरी लॉकर को तोड़कर वारदात को अंजाम दे गए। हालांकि इस मामले में अहम सुराग मिल गया है। शीघ्र ही चोरी की वारदात का पर्दाफाश होने की उम्मीद है।

Share:

Next Post

नहीं मिली अड़ीबाजी की रकम, बदमाशों ने मारा चाकू

Mon Aug 17 , 2020
भोपाल। हबीबगंज थाना इलाके में अड़ीबाजी की रकम नहीं मिलने से नाराज युवकों ने एक व्यक्ति को चाकू मार दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार रोहन यादव श्याम नगर में रहता है। वहीं आरोपी आशू एवं अरबाज रहते हैं। दोनों ने कल सुबह फरियादी को […]