बड़ी खबर

उप्र विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, दिवंगत सदस्यों को दी जा रही श्रद्धांजलि

लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधान मंडल का मानसून सत्र आज पूर्वाह्न 11 बजे प्रारम्भ हो गया। पहले दिन सदन के वर्तमान और पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। इस दौरान गालवान घाटी के शहीद जवानों और कोरोना योद्धाओं को भी श्रद्धांजलि दी जा रही है।

सदन की कार्यवाही वन्दे मातरम से शुरु हुई। इसके बाद नेता सदन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत नेताओं एवं अन्य को श्रद्धांजलि दी। फिर अन्य दलीय नेताओं की तरफ से श्रद्धांजलि दी जा रही है।

सत्र प्रारम्भ होने से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों ने विधान भवन स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास योगी सरकार की नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।

Share:

Next Post

वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर चौथी बार बना नंबर वन

Thu Aug 20 , 2020
-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इंदौरवासियों को दी बधाई -भोपाल को 7वां स्थान, ग्वालियर-जबलपुर भी टॉप-20 में भोपाल। केंद्र सरकार द्वारा गुरुवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के नतीजे घोषित किए गए। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को देश का सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ शहर घोषित किया गया है। इंदौर ने लगातार चौथी बार यह उपलब्धि हासिल की […]