देश

उप्र : बलिया में रेत पर नेता जी की आकृति उकेर कर मनायी जयंती

बलिया । उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के कलक्ट्रेट परिसर में आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को बलिया में पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर रेत कलाकार रूपेश सिंह ने ‘नेता जी’ की आकृति को रेत पर उकेर उन्हें अनोखे ढंग से याद किया और जयंती मनायी गई।


सैंड आर्टिस्ट रूपेश सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में आज नेता जी सुभाष चंद्र बोस के पराक्रम पर आधारित रेत की कलाकृति बनायी। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही के साथ मौजूद अन्य अधिकारियों व अतिथियों ने इस कलाकृति की जमकर सराहना की। कड़ाके की ठंड में भी रूपेश ने जिस तरह कड़ी मेहनत कर इस कलाकृति को बनाया। इसे देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। उल्लेखनीय है कि रूपेश महत्वपूर्ण अवसरों पर महान विभूतियों की आकृति को रेत पर उकेर कर सुर्खियां बटोर चुके हैं।

राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रों ने शहीद स्तंभ पर शानदार रंगोली बनाई। जिलाधिकारी शाही ने कलेक्ट्रेट परिसर में ‘नेता जी’ की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद कहा कि नेता जी भारत के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों में शामिल हैं, जिनसे आज के दौर का युवा वर्ग प्रेरणा लेता है। वे जुल्म व अन्याय के खिलाफ लड़ाई में हमेशा आगे रहते थे। आजादी की लड़ाई में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके जन्मदिन को आज पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर एडीएम रामआसरे, सिटी मजिस्ट्रेट नागेंद्र सिंह, शिवकुमार कौशिकेय, सेनानी रामविचार पांडेय आदि मौजूद थे।

Share:

Next Post

राम मंदिर निर्माण के लिए टीवी9 समूह ने दिए 11 करोड़

Sat Jan 23 , 2021
हैदराबाद । श्री राम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए निधियां संग्रहित करने की प्रक्रिया हैदराबाद में भी बड़े जोर शोर से आरंभ हो गई हैं। कई दानदाताओं की ओर से बड़ी मात्रा में निधियां प्राप्त हुईं हैं। इसी कड़ी में शनिवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट,अयोध्या को टीवी9 समूह की ओर से […]