देश

यूपी निवासी किसान के बेटे को अमेरिकी यूनिवर्सिटी से मिला पढ़ने का ऑफर


वाशिंगटन। अमेरिका के आईवी लीग में आठ यूनिवर्सिटी शामिल हैं। ये अमेरिका की टॉप और काफी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी हैं। उन्हीं में से एक है कॉर्नेल यूनिवर्सिटी। कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से यूपी के लखीमपुर खीरी के एक किसान के बेटे अनुराग तिवारी को पढ़ाई का ऑफर मिला है। सीबीएसई की 12वीं क्लास की परीक्षा 98.2 फीसदी नंबरों के साथ पास होने वाले अनुराग ने एक मिसाल कायम की है। उनको कॉर्नेल यूनिवर्सिटी की ओर से 100 फीसदी स्कॉलरशिप ऑफर की गई है यानी उनकी पढ़ाई मुफ्त होगी।
अनुराग तिवारी की कॉर्नेल यूनिवर्सिटी में 1 सितंबर से ऑनलाइन क्लास शुरू होगी। अमेरिका की ज्यादातर यूनिवर्सिटियों में कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से ऑनलाइन क्लास चल रही है। अनुराग ह्यूमैनिटीज की पढ़ाई कर रहे थे। उनको इकनॉमिक्स और हिस्ट्री में पूरे 100, पॉलिटिकल साइंस में 99, इंग्लिश में 97 और मैथमेटिक्स में 95 नंबर मिले हैं। अनुराग कॉर्नेल में इकनॉमिक्स और मैथमेटिक्स की पढ़ाई करेंगे।
अनुराग के पिता कमलापति तिवारी किसान हैं और मां संगीता तिवारी गृहिणी। अनुराग ने लखिमपुर शहर से 60 किलोमीटर दूर स्थित अपने गांव सरसन के एक प्राइमरी स्कूल से 5वीं तक पढ़ाई की थी। उन्होंने छठी क्लास में विद्याज्ञान की प्रवेश परीक्षा पास करके पहली कामयाबी हासिल की। विद्याज्ञान सीतापुर स्थित एक ग्रामीण अकैडमी है जहां यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक रूप से वंचित लेकिन प्रतिभाशाली छात्रों को चुना जाता है।
जब अनुराग 11वीं क्लास में थे तब से ही SAT की तैयारी शुरू कर दी। उनको सैट में 1600 में से 1370 मार्क्स मिले हैं। उन्होंने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी में ‘अर्ली डिसिजन ऐप्लिकेंट’ के तौर पर आवेदन किया और पिछले साल दिसंबर में कॉर्नेल से उनको कॉल आ गई। उन्होंने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने स्कूली शिक्षकों को दिया है। उन्होंने बताया कि शिक्षकों ने उनको अनुबंध का ड्राफ्ट लिखने और प्रॉजेक्ट तैयार करने में मदद की।
क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी से प्रेरित अनुराग तिवारी ने बताया, ’12वीं क्लास के बाद जब मैं अपने गांव पहुंचा तो हर कोई मुझे बड़े सम्मान से देख रहा था। जो लोग मुझे पहले नहीं जानते थे, वह हमारे घर मुझसे बात करने के लिए आने लगे। इससे मुझे खुशी होती है।’

Share:

Next Post

रक्षामंत्री राजनाथसिंह ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन

Sat Jul 18 , 2020
लद्दाख। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। इस दौरान आज वे अमरनाथ की गुफा में पूजा के लिए पहुंचे हैं।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस समय अमरनाथ में भगवान शिव की आराधना कर रहे हैं।