उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

महिला की शवयात्रा में हंगामा… ससुरालवालों पर हत्या का आरोप

  • कल सुबह फंदे पर लटकी थी… पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार, मायके वाले कार्रवाई पर अड़े

इंदौर। नवनवविवाहिता की संदिग्ध मौत के बाद जैसे ही उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लगे तो विवाहिता के मायके वालों ने जमकर हंगामा किया। उनका आरोप है कि बेटी की हत्या की गई है। फिलहाल उन्होंने शवयात्रा रुकवा दी और पुलिस से मांग की कि अभी इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया जाए।
इंदु तिवारी का शव सुदामा नगर स्थित ससुराल में फांसी के फंदे पर लटका मिला था। प्रारंभिक पड़ताल में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा था। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम होने के बाद आज इंदु के शव को ससुराल से अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लगे तो उसके मायके वालों ने जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि इंदु को दहेज के लिए प्रताडि़त किया जाता था। उससे दहेज में 10 लाख रुपए की मांग की जा रही थी। इंदु ने फोन पर यह बात मायके वालों को बताई थी। दहेज की मांग पूरी नहीं कर पाए तो उसकी हत्या कर दी गई। हंगामा होते देख पुलिस मौके पर पहुंची और इंदु के मायके वालों को शांत करने का प्रयास शुरू किया। उधर मायके वालों ने यह भी आरोप लगाया कि इंदु का चार साल का बेटा कह रहा है कि पापा, दादी और बुआ ने मम्मी के साथ मारपीट की। मम्मी का गला भी दबाया। इंदु की मौत कैसे हुई यह रहस्य है। इस रहस्य का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा।


मम्मी के साथ क्या हुआ….?
इंदु के मायकेवालों का कहना है कि आज इंदु के मासूम बच्चे को ससुरालवालों ने उन्हें सौंप दिया। बच्चे को सौंपते हुए उन्होंने वीडियो भी बनाया। इंदु के मायकेवालों ने बच्चे से पूछताछ की कि मम्मी के साथ क्या हुआ तो बच्चे का कहना था कि मम्मी के साथ मारपीट हुई थी। हालांकि पूरी स्थिति पुलिस जांच के बाद ही साफ हो सकेगी।

Share:

Next Post

ये शहर आवारा बुलेटियों से परेशान

Fri May 5 , 2023
कल पुलिस द्वारा जब्त की गई बुलेट में चिंगारी निकल रही थी-अजीब हार्न बज रहा था उज्जैन।शहर में तेज पटाखे और अजीब आवाज करती बुलेटों के कारण लोग खासे परेशान हो जाते हैं। इस प्रकार की बाईकों वाले अंधाधुंध तेज आवाज में ये वाहन दौड़ाते हैं और राह चलते लोगों में दहशत बन जाती है। […]