भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

किराना दुकान का शटर उखाड़ा एक लाख का माल किया चोरी

  • राजधानी में चोरों का आतंक बदस्तूर जारी

भोपाल। राजधानी में चोरों का आतंक बदस्तूर जारी है। अशोका गार्डन थाना क्षेत्र स्थित मयूर विहार कॉलोनी में अज्ञात दो बदमाशों ने बच्चे के साथ मिलकर किराना दुकान का शटर उखाड़ दिया। बदमाश यहां से 75 हजार रुपए की नगदी, मूर्ति,चाकलेट व अन्य सामान समेत एक लाख रुपए का माल चुरा लिया। घटना शनिवार रात करीब पौने 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है।
पुलिस को घटनास्थल का एक सीसीटीवी फु टेज भी मिला है, जिसमें दो व्यक्ति कंबल ओढ़े नजर आए और एक बच्चा भी नजर आया। आरोपियों ने ताला लगे शटर को सब्बल के माध्यम से उठाया था और अंदर बच्चे को भेजा था। वहीं हनुमानगंज और छोला मंदिर थाना इलाके में चोरों ने दो सूने आवासों का ताला तोड़कर हजारों रुपए का माल चोरी कर लिया। तीनों ही मामलों में आरोपियों के नाम पर पुलिस के हाथ खाली हैं।



एएसआई फू लसिंह ने बताया कि ईश्वर चंद चौरसिया (45) मकान नंबर 7 मायूर विहार कॉलोनी अशोका गार्डन में रहते हैं। उनकी किराना की दुकान है। वे ऊपर रहते हैं और नीचे किराने की दुकान है। उन्होंने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह वह दुकान खोलने के पहुंचे तो शटर पर ताला लगा हुआ था, लेकिन शटर थोड़ा ऊपर की तरफ नजर आया। वे ताला खोलकर अंदर घुसे तो पता चला कि दुकान में चोरी हो गई है। बदमाश दुकान के काउंटर में रखी 75 हजार रुपए की नगदी, मूर्ति और चॉकलेट समेत 85 हजार रुपए का माल चुराकर ले गए है। उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फु टेज देखे तो दो व्यक्ति बच्चे के साथ उन्हें नकबनजी की घटना करते हुए नजर आए। नकबजनों ने हनुमानगंज और छोला मंदिर में भी दो वारदात को अंजाम दिया। गुरूनानक कॉलोनी निवासी मोहम्मद कासिफ ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि शनिवार शाम वह बाहर गए हुए थे। इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने मकान का ताला तोड़कर कुछ नगदी और दस्तावेज चुरा लिए। इसी प्रकार ग्राम माहौली छोला मंदिर में रहने वाली वर्षा पति कु लदीप राव के सूने मकान से बदमाश 30 हजार रुपए का घरेलू सामान चुराकर ले गए।

Share:

Next Post

होगी बारिश, पाला पडऩे की भी आशंका

Mon Jan 9 , 2023
मौसम विभाग ने चेताया, बिगड़ सकता है मौसम का मिजाज भोपाल। मध्यप्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है. इसके साथ ही राजधानी में भी पिछले करीब एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। रात के साथ-साथ दिन में सर्द हवाएं चल रही हैं। इस करण दिन में भी लोग गर्म कपड़ों में […]