विदेश

काबुल से कतर शिफ्ट हुआ अमेरिकी दूतावास, अमेरिका के विदेश मंत्री ने किया ऐलान

काबुल। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन (US Secretary of State Antony Blinken) ने मंगलवार को बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अमेरिका(America) ने काबुल (Kabul) में राजनयिक उपस्थिति को खत्म कर दिया है और अपने दूतावास (embassy) को काबुल (Kabul) से कतर(Qatar) शिफ्ट (Shift) कर दिया हैएंटनी ब्लिंकेन (Antony Blinken) ) ने कहा कि अमेरिका अब कतर से ही अफगानिस्तान (Afghanistan) में नए राजनयिक मिशन की शुरुआत करेगा।



उधर काबुल में अमेरिकी जनरल फ्रैंक मैकेंजी ने पूरी तरह से वापसी की घोषणा की. उन्होंने पेंटागन को एक ब्रीफिंग में बताया कि अफगानिस्तान में मुख्य अमेरिकी राजनयिक रॉस विल्सन आखिरी उड़ान पर थे. तालिबान के कब्जे के बाद वाशिंगटन और उसके नाटो सहयोगियों को जल्दबाजी में बाहर निकलने के लिए मजबूर होना पड़ा. वे अपने पीछे हज़ारों अफ़ग़ानों को छोड़ गए हैं जिन्होंने पश्चिमी देशों की मदद की और अब शायद उन्हें वहां से निकलने की जरूरत हो. मैकेंजी ने कहा कि अंतिम उड़ानों में कई अमेरिकी सवार नहीं पाए क्योंकि वह समय से हवाई अड्डे तक नहीं पहुंच सके.
बता दें तालिबान के नियंत्रण पाने के एक दिन पहले 14 अगस्त से अब तक 122,000 से अधिक लोगों को काबुल से बाहर निकाला गया है. अमेरिका ने अफगानिस्तान में अपनी राजनयिक उपस्थिति को निलंबित कर दिया है और कतर से राजनयिक काम करेगा. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सोमवार को कहा- ‘काबुल में अमेरिकी दूतावास खाली रहेगा. अफगानिस्तान में तैनात राजनयिक कतर से काम करेंगे.’
ब्लिंकन ने कहा, ‘अफगानिस्तान के साथ अमेरिका के जुड़ाव का एक नया अध्याय शुरू हो गया है. इसमें हम अपनी कूटनीति के साथ नेतृत्व करेंगे.’ उन्होंने कहा कि करीब 100 से अधिक अमेरिकी अभी भी अफगानिस्तान में हैं जो यहां से निकलना चाहते थे. हम उनकी सही संख्या पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. 6,000 से अधिक अमेरिकियों को निकाला गया है.

Share:

Next Post

मंगलवार का राशिफल, जानिए क्‍या कहते हैं आपके सितारे

Tue Aug 31 , 2021
भाद्रपद कृष्ण पक्ष नवमी, मंगलवार, 31 अगस्त 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- व्यापारियों के लिए आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा। वे नए आयोजनों को हाथ में […]