खेल

यूएस ओपन: सुमित नागल दूसरे दौर में

न्यूयॉर्क। युवा भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल यूएस ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। पहले दौर में नागल ने अमेरिका के ब्रैडली क्लान को 6-1, 6-3, 3-6, 6-1 से हराया। यह पहला मौका है जब पुरुष एकल में नागल किसी ग्रैंडस्लैम के दूसरे दौर में पहुंचे हैं। इसी के साथ वे ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं। उनसे पहले 2013 में सोमदेव देववर्मन ने यह उपलब्धि हासिल की थी।

दूसरे दौर में नागल की टक्कर विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी और दूसरी सीड ऑस्ट्रिया के डोमीनिक थीम से होगी। यह दूसरी बार है जब नागल ने यूएस ओपन के मेन ड्रॉ में जगह बनाई है।

पिछले साल पहले दौर में नागल का सामना 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन और दिग्गज खिलाडी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर से हुआ था। उस मैच में नागल ने पहला सेट अपने नाम भी किया था, लेकिन फेडरर ने अपना अनुभव दिखाते हुए वह मैच 4-6, 6-1, 6-2, 6-4 से अपने नाम किया था।

बोले – थीम के खिलाफ मेरे पास खोने को कुछ नहीं

सुमित नागल का यूएस ओपन ग्रैंडस्लैम के दूसरे दौर में जगह बनाने के बाद विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी और दूसरी सीड ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम से सामना होगा। थीम से भिड़ने से पहले नागल का कहना है कि वह इस मैच के लिए उत्साहित हैं।

उन्होंने कहा, “मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है। पिछले साल मैंने रोजर फेडरर के खिलाफ खेला था और इस साल थीम। यह एक बड़ा मैच होगा। मुझे पता है कि मैं इस मैच को जीतने के लिए पसंदीदा नहीं हूं।”

हालांकि, नागल का मानना है कि कोरोनावायरस ब्रेक के चलते खिलाड़ियों को ज्यादा मैच खेलने का मौका मिला नहीं है और इसलिए उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन के उपविजेता थीम को टक्कर देने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि हमें हार्ड कोर्ट पर प्रशिक्षण करने के लिए ज्यादा मुकाबले मिले हैं। हम दोनों के बीच गुरूवार को होने वाले मुकाबले में चीजें दोनों के लिए एक जैसी ही होंगी।”

बता दें कि, सुरक्षा कारणों के चलते इस बार यूएस ओपन के आयोजकों ने खिलाड़ियों के घूमने – फिरने पर रोक लगा दी है, जिसपर नागल ने कहा कि वे अपना ज्यादातर समय वीडियो गेम खेलने पर लगा रहे हैं।

उन्होंने कहा, “मैं एक ऐसा इंसान हूं जो ज्यादातर अंदर ही रहता हूं, लेकिन कभी – कभी यह महसूस होता है। मेरा मन भी करता है कि बाहर जाऊं और इमारतों को देखूं, या फिर न्यूयॉर्क की गलियों में घूमूं।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

दिल्ली से ही घोषित होंगे कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम

Wed Sep 2 , 2020
पहली सूची में 20 नाम लगभग तय… 15 सीटों पर सिंगल नाम ही भेजेगी प्रदेश कांग्रेस इंदौर। उपचुनाव की तैयारियां में जहां एक बार फिर भाजपा आगे है, वहीं कांग्रेस के खुद को तय मान लिए गए उम्मीदवार अवश्य जुटे हैं। कल सांवेर में कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू के कार्यालय का उद्घाटन हुआ, […]