विदेश

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में बड़ी चूक, घर के पास नो फ्लाई जोन में घुसा विमान

वॉशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) की सुरक्षा में बड़ी चूक (major security lapse) को लेकर खबर सामने आई है. रेहोबोथ बीच इलाके में नो फ्लाई जोन (no fly zone) में अचानक एक विमान (plane) घुस गया. जिसे देखते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और बाइडेन और उनकी पत्नी को तुरंत सेफ हाउस में भेजा गया. व्हाइट हाउस और सीक्रेट सर्विस ने कहा कि एक छोटा निजी हवाई जहाज शनिवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन के डेलावेयर के वेकेशन होम के पास गलती से नो फ्लाई जोन में घुस आया था, जिसके बाद राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को वहां से निकाला गया और कुछ समय के लिए एक सुरक्षित जगह पर भेजा गया.

व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडेन या उनके परिवार को कोई खतरा नहीं है और ये एहतियाती कदम उठाया गया था. बाइडेन और उनकी पत्नी जिल अपने रेहोबोथ बीच होम लौट आए हैं. सीक्रेट सर्विस ने एक बयान में कहा कि गलती से नो फ्लाई जोन में ये विमान प्रवेश कर गया था. उसे तुरंत बाहर कर दिया गया. एजेंसी ने कहा कि अब वह उस पायलट से पूछताछ कर रही है.


गाइडलाइन का पालन भी नहीं कर रहा था विमान
शुरुआती जांच में पता चला है कि विमान प्रॉपर रेडियो चैनल पर नहीं था और फ्लाइट गाइडलाइन का पालन भी नहीं कर रहा था. बताते चलें कि फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने इस सप्ताह की शुरुआत में बाइडेन की रेहोबोथ बीच की यात्रा से पहले इस इलाके को नो फ्लाई जोन घोषित किया है. इसमें 30 मील तक का इलाका शामिल किया गया है. फेडरल नियमों के मुताबिक, पायलटों को उड़ान भरने से पहले अपने मार्ग पर नो फ्लाई जोन की जांच करना होती है.

गलती पाए जाने पर किया जाता है दंडित
बताते चलें कि उड़ान प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वालों को अमेरिकी सैन्य जेट और तटरक्षक एक हवाई क्षेत्र में लेकर जाते जाते हैं जहां कानून प्रवर्तन द्वारा हवाई कर्मचारियों से पूछताछ की जाती है और संभावित आपराधिक या नागरिक दंड का सामना करना पड़ता है.

सीबीएस न्यूज के एक रिपोर्टर ने ट्विटर पर कहा कि उन्होंने बाइडेन को रेहोबोथ बीच फायर स्टेशन पर बाइक चलाते देखा. हालांकि, इस बार राष्ट्रपति के साथ यात्रा करने वाले पत्रकारों का समूह छुट्टियों पर साथ नहीं गया है.

Share:

Next Post

अमेरिका की चेतावनी के बाद नहीं मान रहा किम जोंग, एक साथ दागीं आठ बैलिस्टिक मिसाइलें

Sun Jun 5 , 2022
उत्तर कोरिया । उत्तर कोरिया (North Korea) के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) अपनी हरकतों को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। अमेरिका और अपने पड़ोसी मुल्क दक्षिण कोरिया की चेतावनी के बावजूद किम आए दिन मिसाइल परीक्षण (missile test) कर रहे हैं। अब खबर है कि उत्तर कोरिया ने रविवार सुबह एक […]