देश

उत्तराखंड : 115 दिन में ही तीरथ सिंह रावत को छोड़नी पड़ी मुख्‍यमंत्री की कुर्सी

नई दिल्ली। उत्तराखंड(Uttarakhand) में कुछ महीने पहले अचानक उथल-पुथल हुई थी. दिल्ली से पर्यवेक्षकों की टीम दिल्ली से देहरादून पहुंची और आनन-फानन में विधानसभा की कार्यवाही के बीच तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत(then Chief Minister Trivendra Singh Rawat) को आनन-फानन में भागकर आना पड़ा था और सीएम की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी. हरिद्वार में कुंभ मेले के आयोजन से ठीक पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) को कुर्सी छोड़नी पड़ी थी और मुख्यमंत्री पद पर तीरथ सिंह रावत(Tirath Singh Rawat) की ताजपोशी हुई थी.



सीएम की कुर्सी संभालने के बाद अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे तीरथ सिंह रावत और उनकी सरकार की हरिद्वार कुंभ को लेकर भी किरकिरी हुई थी. अभी महज चार महीने ही तो हुए थे जब पौड़ी गढ़वाल सीट से सांसद तीरथ सिंह रावत को बीजेपी ने सूबे का सीएम बनाया था. 10 मार्च को सूबे की कमान संभालने वाले तीरथ सिंह रावत को चार महीने भी नहीं हुए कि उन्हें सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ गया. तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. वे सिर्फ 115 दिनों तक ही बतौर सीएम काम कर सके हैं. वे सबसे कम कम अवधि वाले सीएम भी बन गए हैं.
तीरथ सिंह रावत ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर सीएम पद से इस्तीफे की पेशकश की थी. सूत्रों की मानें तो रावत ने नड्डा को भेजे अपने पत्र में लिखा था कि सीएम बनने के बाद छह महीने के अंदर विधानसभा की सदस्यता लेनी थी लेकिन आर्टिकल 151 के मुताबिक विधानसभा चुनाव में एक साल से कम का समय बचा हो तो उपचुनाव नहीं कराए जा सकते. उत्तराखंड में संवैधानिक संकट खड़ा ना हो, इसके लिए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहता हूं.

Share:

Next Post

आम आदमी को राहत, पेट्रोल- डीजल के दामों में आज नहीं हुई बढ़ोत्तरी

Sat Jul 3 , 2021
  नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल 99.16 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 89.18 रुपये प्रति लीटर पर टिका हुआ है। इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई (Mumbai), […]