बड़ी खबर

कोरोना से ठीक होने के 3 महीने बाद लगेगा वैक्सीन का टीका, नए निर्देश जारी

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए लोगों का टीकाकरण अब तीन महीने बाद होगा। कोविड-19 टीकाकरण के मामले पर केंद्र सरकार को सलाह देने वाले एक्सपर्ट ग्रुप ने ये सुझाव केंद्र सरकार को दिया था, जिसे स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है।

इन सुझावों में कहा गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो जाने के बाद टीकाकरण को तीन महीने के लिए टाला जा सकता है। इसके अलावा जारी निर्देशों में कहा गया है कि टीकाकरण से पहले कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए व्यक्ति के रैपिड एंटीजन टेस्ट की आवश्यकता नहीं है।

निर्देशों के मुताबिक अगर व्यक्ति कोविड वैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद संक्रमित पाया जाता है, तो दूसरा टीका उसके ठीक होने के तीन महीने बाद लगाया जाना चाहिए। साथ ही सभी गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए टीकाकरण कराने का सुझाव दिया गया है।

Share:

Next Post

1 जून से मध्यप्रदेश को धीरे-धीरे खोला जाएगा, शुरुआत उज्जैन से: शिवराज सिंह चौहान

Wed May 19 , 2021
  भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए सरकार ने पूरे राज्य में लॉकडाउन लगा दिया था, लेकिन अब सरकार ने अनलॉकडाउन की तरफ पहला कदम बढाया है। मध्यप्रदेश में 31 मई के बाद लॉकडाउन से राहत मिलने लगेगी। बुधवार को उज्जैन पहुंचे मुख्यमंत्री ने क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में कहा […]