इंदौर न्यूज़ (Indore News)

वल्लभ नगर मार्केट टूटेगा, नया 9 मंजिला बनेगा

  • निगम कमिश्नर ने अफसरों के साथ किया दौरा, डीपीआर बनाने के निर्देश

इंदौर (Indore)। निगम कमिश्नर (corporation commissioner) ने आज स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और इस दौरान उन्होंने जर्जर हो रहे वल्लभ नगर मार्केट तोडक़र नया बनाने के निर्देश दिए। अब वहां स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नया 9 मंजिला आधुनिक मार्केट बनाया जाएगा, जिसमें तमाम सुविधाएं जुटाई जाएंगी। उन्होंने अफसरों को डीपीआर तैयार के निर्देश दिए।

हालांकि पूर्व में भी वल्लभ नगर के जर्जर मार्केट को तोडक़र नया बनाए जाने का प्रस्ताव मंजूर हो चुका है, लेकिन विभिन्न कारणों के चलते मामला अटका था। आज सुबह निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, निगम अधिकारी डीआर लोधी, महेश शर्मा के साथ वहां निरीक्षण किया।


सबसे पुराना मार्केट होने के कारण वल्लभ नगर मार्केट की स्थिति अब खस्ताहाल हो गई है और अब उसे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सुविधाजनक और अत्याधुनिक 9 मंजिला मार्केट बनाने की योजना है। इसी को लेकर उन्होंने अफसरो को कहा कि इसकी डिटेल कार्ययोजना तैयार कर मंजूरी के लिए रखी जाए। इस नए मार्केट में तमाम सुविधाएं जुटाई जाएंगी और पुराने दुकानदारों को भी नए मार्केट में स्थान दिया जाएगा। इसके बाद उन्होंने राजकुमार मंडी के पास तालाब की साफ-सफाई और उसके जीर्णोद्धार को लेकर कहा कि वहां सभी आवश्यक कार्य जल्द से जल्द शुरू कराए जाएं। श्रीकृष्ण टाकीज के सामने कला सकुंल में चल रहे कार्यों को समयावधि में पूरा करने को कहा।

Share:

Next Post

27 हजार घरों की जांच में 600 जगह मिला लार्वा

Wed Apr 26 , 2023
मलेरिया की रोकथाम के लिए लार्वानाशक दवाइयों का छिडक़ाव, टीबी मरीजों के इलाज में उत्कृष्ट कार्य करने पर इंदौर को सिल्वर अवॉर्ड भी मिला इंदौर। मलेरिया (Maleria) का अभी हालांकि प्रकोप नहीं है। वहीं स्वास्थ्य विभाग (Health Department) का दावा है कि पिछले दिनों उसने 27 हजार से अधिक घरों की जांच करवाई, ताकि लार्वा […]