मनोरंजन

विक्रांत मैसी ने हाथ पर गुदवाया बेटे का नाम, टैटू में दिखी खास तारीख की झलक

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी के लिए पिछला साल काफी अच्छा साबित हुआ. विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में ’12वीं फेल’ की कामयाबी ने उन्हें स्टार बना दिया. वहीं, साल 2024 में विक्रांत मैसी पिता बन गए. उनकी पत्नी शीतल ठाकुर ने बेटे को जन्म दिया. कपल ने बेटे का नाम प्यार से वरदान रखा है. अब विक्रांत मैसी ने अपने हाथ पर बेटे के नाम का टैटू बनवाया है, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर दिखाई है.

विक्रांत मैसी ने इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने अपने हाथ पर बेटे वरदान के नाम का टैटू बनवाया है. इसके साथ ही उन्होंने बेटे के जन्म की तारीफ 7-2-2024 भी लिखवाई है. विक्रांत मैसी ने कैप्शन में लिखा, ‘एडिशन या फिर एडिक्शन मुझे दोनों से प्यार है.’ विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर के बेटे वरदान का जन्म 7 फरवरी, 2024 को हुआ था.


23 फरवरी को विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर ने बेटे के नाम का खुलासा किया था. उन्होंने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘ये किसी आशीर्वाद से कम नहीं है…हमने उसका नाम वरदान रखा है.’ बेटे के जन्म से पहले विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया पर फैंस को गुड न्यूज सुनाते हुए बताया था कि उनकी पत्नी शीतल मां बनने वाली हैं.

मालूम हो कि विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया था. साल 2022 में 18 फरवरी को कपल ने हिमाचल प्रदेश में सादगी भरी शादी रचाई थी. दोनों ‘ब्रोकन विद ब्यूटीफुली’ वेब सीरीज के सीजन 1 में काम करने के दौरान एक-दूसरे के करीब आ गए थे. साल 2019 में ही कपल का रोका हो गया था. कोविड की वजह से विक्रांत और शीतल की शादी टल गई थी. नहीं तो, दोनों पहले ही पति पत्नी बन जाते.

Share:

Next Post

लालकृष्ण आडवाणी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत रत्न से किया सम्मानित, PM मोदी भी रहे मौजूद

Sun Mar 31 , 2024
नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को लालकृष्ण आडवाणी के घर जाकर उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी वहां मौजूद रहे. इससे पहले राष्ट्रपति भवन में शनिवार को आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश की चार […]