आचंलिक

गड़बड़ी करने वालों पर गिरेगी गाज, 80 सेल्समैन पर कार्रवाई की लटकी तलवार

  • गरीबों के राशन में गड़बड़ी करने वाले सेल्समैन पर जल्द हो सकती है कड़ी कार्रवाई 80 को नोटिस देने की तैयारी

सिरोंज। गरीबों के हक पर डाका डालने वाले सेल्स मेंने पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी प्रशासन के द्वारा प्रारंभ कर दी गई है। पिछले दिनों कुछ सेल्समैन कार्रवाई से बचने के लिए कोर्ट से स्टे भी लेकर आए हुए हैं। साथ ही कुछ दिन पहले एसडीएम प्रवीण प्रजापति ने खाद आपूर्ति विभाग के अधिकारियों और सेल्समैन की बैठक लेते हुए कहा था कि सभी सेल्समैन पोर्टल पर स्टॉक दर्ज करवा लें 3 दिवस के अंदर कर लिया जाए नहीं तो स्टॉक में अंतर मिलने पर संबंधित सेल्समैन ऊपर कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी कई दिन बीत जाने के बाद भी सहायक खाद्य पूर्ति अधिकारी सेल्समैन के स्टॉक में हो रहे हैं गड़बड़ झाले को सही नहीं करवा पाए हैं।


नोटिस जारी के निर्देश
इसके चलते अब 80 सेल्समैन पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है । जिनके स्टॉक में और वितरण स्टॉक में अंतर आ रहा है। बार- बार निर्देश देने के बाद भी सेल्समैन ऑनलाइन पोर्टल पर के रिकॉर्ड को ठीक न नहीं करवाया पा रहे हैं। सेल्समैनो का कहना है कि हमने सरकार के निर्देश पर ऑफलाइन राशन का वितरण कर दिया था जिसको अभी तक पोर्टल पर दर्ज नहीं करवाया इसके कारण स्टॉक में अंतर आ रहा है हमारी कोई गलती नहीं है ।वहीं एसडीएम के द्वारा इन पर कार्रवाई के लिए जल्दी ही नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

इनका कहना
एक-दो दिन में 80 सेल्समैनों को नोटिस जारी किए जाएंगे इसके बाद संतोषजनकजवाब नहीं मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी स्टॉक में बहुत अंतर आ रहा है।

Share:

Next Post

अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही को लेकर आई जी का नो टालरेंस एक्शन जारी

Sat Sep 17 , 2022
जबलपुर। जबलपुर आई जी द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए गत 8 माह में कुल 148 अपराध मे 200 आरोपियों को गिरफतार कर 3070 किलो से अधिक गांजा कीमती 3 करोड रूपये एवं 254 ग्राम स्मैक कीमती 26 लाख रूपये की जप्त, 26 दो पहिया एवं 18 चार पहिया वाहन जप्त कर […]