खेल

IPL 2020: विराट कोहली बने पहले भारतीय जिसने इतने रन पूरे किए

दुबई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना 10वां रन बनाते ही इतिहास रच दिया। वह टी-20 क्रिकेट में 9 हजार रन पूरा करन वाले पहले भारतीय बने। इससे पहले विराट राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 72 रन की पारी के दौरान इस आंकड़े के और करीब पहुंच गए थे।

इस मैच से पहले विराट कोहली के नाम आईपीएल में 181 मैचों में 5502 रन थे। कुल मिलाकर देखें तो कोहली टी20 क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज हैं। उन्होंने यह आंकड़ा 271वें मैच में हर्षल पटेल को चौका जड़ते हुए इस करिश्माई आंकड़े को पार किया। इस मैच से पहले 270 पारियों में कोहली के नाम टी20 क्रिकेट में 41.05 के औसत से 8990 रन थे।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन की बात करें तो क्रिस गेल इस सूची में सबसे आगे हैं। गेल के नाम 404 मुकाबलों में 13296 रन हैं। उसके बाद कायरन पोलार्ड 10370 रन बनाकर दूसरे पायदान पर हैं। पोलार्ड ने कुल 517 मैच खेले हैं। शोएब मलिक 9926, ब्रैंडन मैकलम 9922, डेविड वॉर्नर 9451 और आरोन फिंच 9148 रन बनाकर इस लिस्ट में इसके बाद जगह बनाते हैं।

इसके अलावा कोहली आईपीएल में 200 छक्के पूरे करने के भी करीब पहुंच गए हैं। कोहली इस समय टूर्नमेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में छठे पायदान पर हैं। उनके नाम आईपीएल में कुल 192 छक्के हैं। कोहली अगर 8 छक्के और लगा देते हैं तो वह आईपीएल में 200 सिक्स लगाने वाले वह चौथे भारतीय बल्लेबाज होंगे। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और रोहित शर्मा ऐसा कर चुके हैं।

Share:

Next Post

रूस में फिर बढ़ने लगा कोरोना वायरस का संक्रमण

Tue Oct 6 , 2020
मॉस्‍को । कोरोना वैक्सीन को लेकर लगातार सुर्खियों में बने देश रूस में अचानक कोरोना के मामले बढ़ गए हैं। देश में लगातार नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। सोमवार को यहां 10,888 नए मामले सामने आए इनमें से 3,537 अकेले मास्को के थे। ज्ञात रहे कि मई के बाद का ये […]