मनोरंजन

नहीं रहीं के विश्वनाथ की पत्नी जयलक्ष्मी, डायरेक्टर की मौत के 25 दिन बाद ही दुनिया को कहा अलविदा

नई दिल्ली (New Delhi)। साउथ सिनेमा से एक बुरी खबर आ रही है. दिग्गज दिवंगत फिल्ममेकर के विश्वनाथ (K Vishwanath’s) की पत्नी जयलक्ष्मी (Jayalakshmi) का निधन हो गया है. विश्वनाथ की पत्नी ने रविवार को अंतिम सांस ली और हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया.

 रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि जयलक्ष्मी का निधन उनके हैदराबाद वाले घर में ही हुआ है. उन्हें उम्र से संबंधित परेशानियां हो रही थीं, जिसके बाद रविवार को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. जयलक्ष्मी के निधन से सेलेब्स और फैंस सदमे में हैं और सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं.

सबसे दुख की बात ये है कि जयलक्ष्मी के निधन से करीब 25 दिन पहले ही उनके पति और दिग्गज फिल्ममेकर के विश्वनाथ का भी निधन हो गया था. पति की मौत के चंद दिनों बाद ही पत्नी के यूं दुनिया से रुख्सत हो जाने से हर कोई उदास है.


जयलक्ष्मी के निधन से साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी को भी गहरा सदमा लगा है. चिरंजीवी कुछ दिनों पहले जयलक्ष्मी से मिले थे, उस वक्त की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

कौन थे के विश्वनाथ?
के विश्वनाथ साउथ सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर थे. उनकी फिल्मों और काम को काफी पसंद किया जाता था. के विश्वनाथ ने साल 1965 में डायरेक्शन की फील्ड में कदम रखा था. उन्होंने कई शानदार फिल्में बनाईं, जिनमें आत्मा गौरवम, स्वाती मुत्यम, श्रीवेनेला, शंकरभरनम जैसी फिल्में शामिल थीं. के विश्वनाथ को उनके शानदार डायरेक्शन के लिए कई अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया था.

लेकिन अफसोस अब वो हमारे बीच नहीं रहे. इसी महीने उनका भी निधन हो गया था और अब उनकी मौत के चंद दिनों बाद ही उनकी पत्नी भी हमेशा के लिए चली गईं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, के विश्वनाथ और उनकी पत्नी अपने तीन बच्चों रविंद्रनाथ, नरेंद्रनाथ और पद्मावती के साथ रहते थे. उनके 6 पोते-पोतियां भी हैं. के विश्वनाथ और उनकी पत्नी जयलक्ष्मी के निधन से पूरा परिवार गहरे सदमे में है.

Share:

Next Post

G-20: विदेश मंत्रियों की बैठक आज से, यूक्रेन युद्ध समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Wed Mar 1 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। यूक्रेन युद्ध (Ukraine war) पर रूस और पश्चिमी देशों (Russia and Western countries) में तनातनी के बीच जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों (Foreign ministers of G-20 countries) की बैठक राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार और बृहस्पतिवार को होगी। बैठक के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन (US Secretary of State Antony Blinken), […]