बड़ी खबर

इंतजार खत्‍म: आज होगा शिंदे सरकार का कैबिनेट विस्तार, ये 14 मंत्री ले सकते हैं शपथ

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में सत्ता के उलटफेर के बाद कैबिनेट विस्तार (cabinet extension) का इंतजार अब खत्म हो गया है. आज 14 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है. शपथ ग्रहण समारोह आज सुबह 11 बजे राजभवन में होगा. इसके बाद 10 से 17 अगस्त तक मानसून सत्र होने की संभावना है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार(Leader Sudhir Mungantiwar), चंद्रकांत पाटिल, गिरीश महाजन मंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं. इसके अलावा जिन दूसेर नेताओं के शपथ लेने की संभावना है उनमें राधाकृष्ण विखे पाटिल, सुरेश खाड़े, अतुल मोरेश्वर सावे, मंगल प्रभात लोढ़ा, विजयकुमार गावित और रवींद्र चव्हाण शामिल हैं. वहीं शिंदे गुट से गुलाब रघुनाथ पाटिल, सदा सर्वंकर और दीपक वसंत केसरकर आज शपथ ले सकते हैं. इसके अलावा एक महिला विधायक समेत दो और विधायक मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं.



शिवसेना (Shiv Sena) से बगावत करने के बाद एकनाथ शिंदे ने 30 जून को सीएम पद की शपथ ली थी. साथ ही बीजेपी नेता देवेंद्र फडणीस ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली थी. तभी से दोनों दो सदस्यीय कैबिनेट के रूप में काम कर रहे थे. इसे लेकर विपक्ष लगातार आलोचना कर रहा था. जानकारी के मुताबिक कैबिनेट विस्तार के मुद्दे को लेकर देवेंद्र फडणवीस और शिंदे हाल के दिनों में कई बार दिल्ली गए थे.

महाराष्ट्र में बीजेपी कोटे से इन नेताओं का मंत्री बनना तय, देखिए लिस्ट
वैसे ये कैबिनेट विस्तार जो सरकार बनने के 35 दिन से ज्यादा के बाद किया जा रहा है, अगर समय रहते बागी विधायकों की सदस्यता पर फैसला आ जाता, तो ये काम काफी पहले भी किया जा सकता था. लेकिन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने लगातार तर्क दिया गया है कि इस मंत्रिमंडल विस्तार में देरी का सरकार चलाने पर कोई असर नहीं पड़ा है. अभी भी राज्य के विकास को ही प्राथमिकता दी जा रही है और लोगों की सेवा करने पर सारा जोर है.

इस मंत्रिमंडल विस्तार (cabinet expansion) के अलावा अब शिवसेना किसकी होगी, ये जंग भी जोर पकड़ने वाली है. चुनाव आयोग में सोमवार को दोनों शिंदे और उद्धव गुट को कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करवाने थे. लेकिन अभी तक सिर्फ शिंदे खेमे की तरफ से दस्तावेज आए हैं. सूत्रों के मुताबिक शिवसेना के शिंदे गुट ने हलफनामे के साथ नत्थी दस्तावेजों में सबूत के तौर पर विधायक, सांसद, स्थानीय निकायों में पार्षद की सूची के साथ साथ पार्टी की केंद्रीय, राज्य और स्थानीय इकाइयों में अपने समर्थकों की दावेदारी की सूची के साथ जमा की है.

Share:

Next Post

'मुफ्त की घोषणाओं' के समर्थन AAP ने उठाए सुर, मामला कोर्ट में

Tue Aug 9 , 2022
नई दिल्‍ली। चुनाव के दौरान रैलियों (rallies during election) में नेता बड़े-बड़े वादे करते है कि हर चीज फ्री में दी जाएगी और जब देने की बारी आती है तब आरोप प्रत्‍यारोप लगाने लगते हैं। ऐसा ही मामला इस समय राजधानी दिल्‍ली में गर्माया है। बता दें कि चुनाव के दौरान ‘मुफ्त’ की बिजली का […]