जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष बड़ी खबर

Lunar Eclipse: बचना चाहते हैं चंद्र ग्रहण के अशुभ असर से? खत्‍म होने के बाद जरूर कर लें ये आसान काम

डेस्क: चंद्र ग्रहण अहम खगोलीय घटना होती है लेकिन धर्म-ज्‍योतिष में भी इसे बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है. आज 19 नवंबर 2021, शुक्रवार को साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण सुबह 11:34 बजे से शुरू हो चुका है. यह ग्रहण शाम को 05:59 बजे तक चलेगा. यह सदी का सबसे देर तक चलने वाला आंशिक चंद्र ग्रहण है. आज से 580 साल पहले इतना लंबा आंशिक चंद्र ग्रहण लगा था.

वृषभ राशि में लग रहा है ग्रहण
चंद्र ग्रहण को धर्म और ज्‍योतिष में अशुभ माना गया है इसीलिए ग्रहण के दौरान खाने-पीने, शुभ काम करने की मनाही रहती है. वहीं जिन राशियों पर ग्रहण का नकारात्‍मक असर ज्‍यादा रहता है, उनके जातकों को इस दौरान संभलकर चलने की सलाह दी जाती है. यह चंद्र ग्रहण वृषभ राशि और कृतिका नक्षत्र में लग रहा है, लिहाजा वृषभ राशि के साथ-साथ सूर्य के स्‍वाम्त्वि वाली सिंह राशि के जातकों के लिए यह ग्रहण अशुभ है.


ग्रहण के बाद करें ये आसान उपाय
जिस तरह शास्त्रों में ग्रहण के दौरान पालन करने के लिए कुछ नियम बताए गए हैं, उसी तरह ग्रहण के बाद के लिए भी नियम बताए गए हैं. ग्रहण समाप्‍त होते ही ये काम करने से ग्रहण का अशुभ असर कम हो जाता है. लिहाज चंद्र ग्रहण के कारण आप पर हुए अशुभ असर से बचना चाहते हैं तो ग्रहण के बाद ये काम जरूर कर लें.

  • ग्रहण के बाद स्नान जरूर करें. याद रखें कि उसमें गंगाजल मिला लें. गंगाजल न हो तो किसी अन्‍य पवित्र नदी का जल भी मिला सकते हैं.
  • ग्रहण के बाद स्‍नान करने के बाद कपड़े भी जरूर बदलें.
  • संभव हो तो ग्रहण के बाद कपड़े दान करें. ऐसा करना मुसीबतों से बचाता है.
  • ग्रहण की नकारात्‍मकता से बचने के लिए घर में गंगाजल भी छिड़क लें. यदि पूरे घर में गंगाजल न छिड़क पाएं तो भी पूजा घर में गंगाजल जरूर छिड़क लें.
  • ग्रहण के बाद पूजा घर में स्‍थापित भगवान का भी गंगाजल से अभिषेक करें.
  • ग्रहण के बाद गाय को रोटी खिलाएं. हो सके तो किसी गरीब को भी भोजन कराएं. ये काम आपको ग्रहण के दोषों से बचाएगा.
Share:

Next Post

iPhone 14 को लेकर हुआ सबसे बड़ा खुलासा! Android यूजर्स भी आए टेंशन में, जानिए क्या है मामला

Fri Nov 19 , 2021
नई दिल्ली: रिपोर्टों से पता चला है कि सितंबर 2022 में आने वाली Apple iPhone 14 सीरीज में 6.1-इंच iPhone 14, 6.1-इंच iPhone 14 Pro, 6.7-इंच iPhone 14 Max और 6.7-इंच iPhone 14 Pro Max जैसे मॉडल होंगे. iDrop News को कई सोर्सिस से पता चला है कि iPhone 14 Pro और Pro Max में […]