उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

क्या प्रेमछाया रोड को चौड़ा कार पार्किंग के लिए किया गया था…

उज्जैन। शहर के नेताओं को चौड़ीकरण करने का बहुत शोक है और इस की आड़ में अधिकारी भी जनता पर अत्याचार करने से बाज नहीं आते हैं लेकिन बाद में चौड़ी हुई रोड का क्या हश्र होता है यह देखना हो तो प्रेमछाया रोड पर जाकर पता लगाया जा सकता है।



कुछ वर्ष पूर्व चामुंडा माता के आगे स्थित प्रेम छाया मैरिज गार्डन को तोड़कर चौड़ीकरण किया था और कहा गया था कि भाट गली से यह रास्ता सीधे नई सड़क को मिल जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और मस्तराम अखाड़े के बाद भाट गली में चौड़ीकरण सकरा किया गया जिससे की कार एवं बड़े वाहन नहीं जा पाते हैं तथा प्रेम छाया के स्थान पर कार पार्किंग बन गई और यहाँ प्रतिदिन 25-30 कार खड़ी होती है। पूछा जाना चाहिए कि करोड़ों रुपये खर्च कर नगर निगम ने मकान तोड़े थे तो क्या कारें खड़ी करने के लिए? प्रेम छाया से भाट गली तक का चौड़ीकरण किया गया था, यदि भाट गली को और अधिक चौड़ा किया जाता और आगे लाल मस्जिद के मकानों को हटाकर सीधे एटलस चौराहे से मिलाया जाता तो जरूर यह रोड देवास गेट, मलीपुरा का लोड कम कर सकता था लेकिन आधा अधूरा काम हुआ। बिना योजना के तोडफ़ोड़ कर दी गई। आज यह न तो किसी काम आ रहा है और न ही चौड़ीकरण का कोई अर्थ निकला। शहरवासियों को भी इससे कोई फ़ायदा नहीं हुआ और यहाँ से वाहन भी नहीं गुजरते हैं। एक तरह से देखा जाए तो प्रेमछाया परिसर एवं भाट गली में सन्नाटा ही रहता है। इस तरह ये चौड़ीकरण बेकार साबित हुआ ये इसी तरह का हाल नयापुरा क्षेत्र में भी न हो..! यहाँ के रह वासियों के मकान भी गए तो मसान भी हुआ यहाँ के सैकड़ों परिवारों ने अपने मकान की जमीन चौड़ीकरण में दी थी तथा उन्हें कहा गया था कि सड़क चौड़ी होगी तो भाव बढ़ाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ अब बाढ़ गली में भाव नहीं बढ़ाया तथा एवं मुख्य मार्ग नहीं बन सका जिसके कारण लोगों की ज़मीन भी चली गई तथा मकान भी आधे रह गए और क़ीमत भी नहीं बढ़ सकी।

Share:

Next Post

बदलाव की बयार: जहां फेंकते थे कचरा अब वहां चारों ओर छाएगी हरियाली

Tue Aug 22 , 2023
अब जल्द ही घूरे के दिन बदलने वाले हैं, गंजबासौदा। अब जल्द ही घूरे के दिन बदलने वाले हैं, जहां कूड़ा कचरा फिंकता था अब वहां एक पार्क आकर ले रहा है। इस पार्क में कई प्रजातियों के एक सैकड़ा से अधिक पौधों का रोपण भी जल्द किया जाएगा जिसकी तैयारियां भी कर ली गई […]