भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

2521 करोड़ में 45 जिलों के गांवों में पहुंचेगा नल से जल

  • जल जीवन मिशन के तहत जलप्रदाय योजनाओं की मंजूरी
  • ग्रामीण क्षेत्र की अब तक की सर्वाधिक 2840 जलसंरचनाएं शामिल

भोपाल। प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्र की जल व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार (State Government) की कारगर पहल निरंतर जारी है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश शासन (Madhya Pradesh Government) के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने 2521 करोड़ 23 लाख 44 हजार रूपए लागत की जलप्रदाय योजनाओं (water Supply Schemes) की जल जीवन मिशन में मंजूरी दी है। इसमें ग्रामीण क्षेत्र की अब तक की सर्वाधिक 2840 जलसंरचाएं शामिल हैं।
अपर मुख्य सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मलय श्रीवास्तव (Additional Chief Secretary, Public Health Engineering Department Malay Srivastava) ने बताया कि प्रदेश के 45 जिलों की ग्रामीण जलप्रदाय योजनाओं (Rural Water Supply Schemes) से जुड़े 2840 प्राप्त प्रस्तावों का नियमानुसार परीक्षण कर सक्षम अनुमोदन उपरांत स्वीकृति जारी की गई है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा पहलीबार इतनी बड़ी राशि की जलप्रदाय योजनाओं (Water Supply Schemes) की एकजाई मंजूरी दी गई है। विभाग का मैदानी अमला यथाशीघ्र जलप्रदाय योजनाओं को पूरा कर ग्रामीण आबादी को नल कनेक्शन ) के माध्यम से पेयजल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेगा।


3260 ग्रामों के शत-प्रतिशत घरों में नल कनेक्शन
प्रदेश की समूची ग्रामीण आबादी को घरेलू नल कनेक्शन से पेयजल की आपूर्ति किए जाने के लिए राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के अन्तर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा निरंतर जल-संरचनाओं की स्थापना एवं विस्तार के कार्य किये जा रहे हैं। प्रदेश में अब तक करीब 3260 ग्रामों के शत-प्रतिशत घरों में नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा चुकी है।

आदिवासी बहुल गांवों को प्राथमिकता
जल जीवन मिशन जल गुणवत्ता प्रभावित ग्रामों, सांसद आदर्श ग्रामों तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति बहुल्य ग्रामों को प्राथमिकता में रखा जाता है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष (31 मार्च 22) तक ग्रामीण आबादी को कुल 22 लाख 805 नल कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा था। विभाग द्वारा एकजाई 2840 जलप्रदाय योजनाओं की इस मंजूरी से आगामी माहों में विभाग की सुनियोजित और समयबद्ध कार्रबाई से शेष लक्ष्य को पूरा किया जायेगा।

जिलेवार स्वीकृत जल संरचनाएं
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा दी गई स्वीकृति में भोपाल जिले की 31, रायसेन 53, सीहोर 17, विदिशा 37, राजगढ़ 37, होशंगाबाद 97, बैतूल 194, हरदा 44, धार 34, झाबुआ 14, खरगोन 148, बड़वानी 07, खण्डवा 57, उज्जैन 29, नीमच 03, शाजापुर 29, रतलाम 80, आगर मालवा 11, देवास 107, मंदसौर 64, ग्वालियर 28, अशोकनगर 19, शिवपुरी 39, दतिया 02, गुना 23, मुरैना 266, श्योपुर 27, भिण्ड 46, सागर 82, पन्ना 11, छतरपुर 57, टीकमगढ़ 06, जबलपुर 205, कटनी 57, मण्डला 90, बालाघाट 28, नरसिंहपुर 26, डिण्डौरी 51, छिन्दवाड़ा 207, सिवनी 183, रीवा 145, सतना 23, सीधी 55, शहडोल 40, तथा अनूपपुर जिले की 31 जल संरचनाएं शामिल हैं। मिशन में नवीन जलप्रदाय योजनाओं के साथ ही विभिन्न ग्रामों में पूर्व से र्निमित पेयजल अधोसंरचनाओं को नए सिरे से तैयार कर रेट्रोफिटिंग के अन्तर्गत भी कार्य किए जाएंंगे।

Share:

Next Post

21 फीसदी आबादी को साधने में जुटी BJP-Congress

Sun Sep 12 , 2021
टारगेट पर 2023…फोकस आदिवासियों पर जबलपुर में जनजाति नायकों का गौरव समारोह में शामिल होंगे शाह भोपाल। देश आजादी के 75 वर्ष होने पर अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) मना रहा है। इस सिलसिले में देश के गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) 18 सितंबर को मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। माना जा रहा है […]