भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

हम दोबारा किसानों का कर्ज माफ करेंगे : कमलनाथ

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (State Congress President Kamal Nath) ने कहा कि मध्यप्रदेश में अगर हमारी सरकार बनती है तो हम एक बार फिर किसानों का कर्ज माफ करेंगे। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट पर कहा कि जब हमारी सरकार बनी थी तो हमने कर्जमाफी का वादा निभाया था और लाखों किसानों के कर्ज माफ किए, लेकिन साजिश के तहत विधायकों को खरीदकर हमारी सरकार गिरा दी गई।


काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती

कमलनाथ के ट्वीट पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने पलटवार करते हुए कहा कि उनकी झूठी ट्विटर चिडिय़ा एक बार फिर उड़ गई। राहुल गांधी ने कहा था कि अगर 10 दिनों में किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री बदल जाएगा, लेकिन वे सवा साल में भी ऐसा नहीं कर पाए। कमलनाथ और कांग्रेस को सोचना चाहिए कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती।

Share:

Next Post

इंदौर को मिल सकती हैं साउथ के लिए अतिरिक्त उड़ानें

Sun Dec 11 , 2022
प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को देखते हुए चेन्नई, बैंगलुरु, हैदराबाद के साथ ही त्रिवेंद्रम और कोच्चि के लिए चल सकती हैं उड़ानें इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (Pravasi Bhartiya Sammelan and Global Investors Summit) के लिए शासन स्तर पर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। इन तैयारियों के […]