बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

PM Modi के समृद्ध राष्ट्र निर्माण के काम में हम करेंगे सहयोगः शिवराज

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने बुधवार को अलीराजपुर ज़िले के चंद्रशेखर आज़ाद नगर में पंच-सरपंच सम्मेलन (Panch-Sarpanch Conference) को संबोधित किया। इससे पूर्व उन्होंने अमर क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आज़ाद की जन्मस्थली पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री चौहान ने सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक समृद्ध और शक्तिशाली राष्ट्र के निर्माण में लगे हैं। जिसमें हम सभी को मिलकर उनका सहयोग करना चाहिए।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि वे हर साल क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आज़ाद की इस पावन भूमि में आना चाहते हैं। प्रदेश में शहीदों की स्मृतियों को संरक्षित किया जाएगा। उन्होंने आज़ाद पार्क के निर्माण की घोषणा की और कहा कि यह समूचे देश से आने वाले नागरिकों को देशभक्ति की प्रेरणा देगा। कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, सांसद गुमान सिंह डामोर सहित अन्य जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीण अंचल के जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


सामाजिक समरसता के साथ सभी को मिले सामाजिक न्याय
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाना है, जहां सामाजिक समरसता के साथ सभी को सामाजिक न्याय मिले। उन्होंने कहा कि किसानों और ग्रामीणों के लिए रोटी, कपड़ा और मकान जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कई योजनाएं बनाई गई हैं। प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर किसानों को सम्मान निधि दी जा रही है, जिसमें मध्य प्रदेश सरकार भी अपना योगदान दे रही है। गरीबों को नि:शुल्क राशन और प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वयं का घर दिया जा रहा है।

विद्यार्थियों को मिलेगा प्रतियोगी परीक्षाओं का नि:शुल्क प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री चौहान ने अलीराजपुर ज़िले में महिलाओं के स्व-सहायता समूह के उत्पादों के बायरा ब्रांड को एक अच्छी पहल बताया। उन्होंने कहा कि स्व सहायता समूह की महिलाएं अब अधिक सशक्त बनेंगी। विद्यालयों की गणवेश सिलने का काम महिलाएं ही करेंगी और इस कार्य में कोई ठेकेदार संलिप्त नहीं होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में जिन किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुंचा है उनके खेतों में कपिल धारा के कुएं खोदने का कार्य अभियान चलाकर किया जाएगा।

उन्होंने संभागायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा को निर्देश दिए कि किसानों के नामांतरण बंटवारे जैसे कार्य सुचारु रूप से संचालित होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि अंचल के विद्यार्थियों को नीट और जेईई जैसी परीक्षाओं के लिए शासन के ख़र्चे पर बेहतर प्रशिक्षण दिलवाया जाये। आने वाले समय में युवाओं को रोजगार प्रदाय करने के लिये बैकलाग के सरकारी पदों की पूर्ति सहित अनेक अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि जिले में विकास के कार्य तेजी से होंगे और क्षेत्र की तस्वीर सकारात्मक रूप से बदलेगी। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों को पब्लिक स्कूलों की तर्ज पर सीएम राइज़ स्कूल के माध्यम से शिक्षा देने का ऐलान भी किया। उन्होंने कहा कि कट्ठीवाड़ा क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण होम स्टे योजना लागू की जाएगी।

मुख्यमंत्री के उड़न खटोले में बैठे जोबट के ग्रामीण
मुख्यमंत्री शिवराज चौहान की पहल पर अलीराजपुर के आदिवासी भाइयों ने बुधवार को हेलीकॉप्टर में रणबयढ़ा से सेजावाडा तक की यात्रा की। दरियाव सिंह, मंगल सिंह, रिच्छु सिंह बघेल और जोध सिंह ने हवाई यात्रा का लुफ्त उठाया। जनजाति वर्ग के इन सभी भाइयों ने मुख्यमंत्री चौहान को धन्यवाद दिया और कहा- आज हमारा सपना पूरा हुआ है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

OBC आरक्षण के लिए Maharashtra Government लाएगी अध्यादेश : छगन भुजबल

Thu Sep 16 , 2021
मुंबई। खाद्यान्न व आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल (Food and Supplies Minister Chhagan Bhujbal) ने कहा है कि ओबीसी आरक्षण (OBC reservation) के लिए अध्यादेश जारी करने का निर्णय बुधवार को मंत्री समूह की बैठक में लिया गया है। यह अध्यादेश तमिलनाडु व आंध्रप्रदेश की तर्ज (Like Tamil Nadu and Andhra Pradesh) पर निकाला जाएगा और […]