कोलकाता. पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री (CM) और अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (TMC) अध्यक्ष ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने पोइला बैसाखी के अवसर पर मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर कहा है कि कानून को हाथ में लेने वालों को बख्शेंगे नहीं. किसी भी लोकतांत्रिक समाज की आधारशिला लोगों की आवाज और उनके मत को सुने जाने के अधिकार पर टिकी होती है. हर शख्स को लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्वक प्रदर्शन का अधिकार है, लेकिन कानून का उल्लंघन करने का नहीं.
कालीघाट मंदिर परिसर में बने स्काईवॉक को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट का 99 फीसदी खर्च प्रदेश की सरकार ने किया है. केवल मंदिर के ऊपर जो सोने का कलश बना है, वो रिलायंस द्वारा बनाया गया है. वो भी उनकी इच्छा से, मैंने बस उन्हें इसकी इजाजत दी.
बंगाल में हिंसा को लेकर क्या अपडेट है?
पश्चिम बंगाल के भांगर इलाके में सोमवार को हिंसा हुई. वक्फ कानून के खिलाफ कोलकाता में प्रदर्शन के लिए आ रहे इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) के समर्थकों से भरी बसों को रास्ते में ही रोक दिया गया था. जिसके बाद प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और फिर पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई. इस झड़प में 8 पुलिसकर्मी घायल हो गए. उपद्रवियों ने एक जेल वैन में तोड़फोड़ की और पांच बाइकों को आग के हवाले कर दिया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved