img-fluid

West Bengal: हिंसा के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की शांति की अपील, बोली-कानून के साथ मत खेलो

  • April 15, 2025

    कोलकाता. पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री (CM) और अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (TMC) अध्यक्ष ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने पोइला बैसाखी के अवसर पर मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर कहा है कि कानून को हाथ में लेने वालों को बख्शेंगे नहीं. किसी भी लोकतांत्रिक समाज की आधारशिला लोगों की आवाज और उनके मत को सुने जाने के अधिकार पर टिकी होती है. हर शख्स को लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्वक प्रदर्शन का अधिकार है, लेकिन कानून का उल्लंघन करने का नहीं.



    ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद हिंसा पर क्या कहा?
    मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हर किसी को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने का अधिकार है. लेकिन, कानून को हाथ में लेना का किसी को इजाजत नहीं है. कानून को हाथ में मत लीजिए. अगर कोई आपको उकसाता है तो शांति बनाए रखिए. जो उकसावे में नहीं आता है वही असली विजेता होता है. धर्म सबसे नहीं होता, सबसे बड़ी इंसानियत होती है. अगर आप लोगों से प्यार करते हैं तो सबको जीत सकते हैं. लेकिन, अगर आप खुद को अलग कर लेंगे को किसी को नहीं जीत सकते. प्रदेश की सरकार सबके साथ खड़ी है, चाहे कोई भी पीड़ित हो.

    कालीघाट मंदिर परिसर में बने स्काईवॉक को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट का 99 फीसदी खर्च प्रदेश की सरकार ने किया है. केवल मंदिर के ऊपर जो सोने का कलश बना है, वो रिलायंस द्वारा बनाया गया है. वो भी उनकी इच्छा से, मैंने बस उन्हें इसकी इजाजत दी.

    बंगाल में हिंसा को लेकर क्या अपडेट है?
    पश्चिम बंगाल के भांगर इलाके में सोमवार को हिंसा हुई. वक्फ कानून के खिलाफ कोलकाता में प्रदर्शन के लिए आ रहे इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) के समर्थकों से भरी बसों को रास्ते में ही रोक दिया गया था. जिसके बाद प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और फिर पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई. इस झड़प में 8 पुलिसकर्मी घायल हो गए. उपद्रवियों ने एक जेल वैन में तोड़फोड़ की और पांच बाइकों को आग के हवाले कर दिया.

    Share:

    शिकोहपुर जमीन घोटाले मामले में रॉबर्ट वाड्रा को ईडी दूसरी बार भेजा समन

    Tue Apr 15 , 2025
    नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिकोहपुर (Shikohpur) जमीन घोटाले (land scam) मामले में रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) को तलब किया है. उन्हें दूसरी बार समन भेजा गया है. इससे पहले उन्हें आठ अप्रैल को तलब किया गया था लेकिन वह ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे. वाड्रा को आज ही ईडी के समक्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved