टेक्‍नोलॉजी

क्या होती हैं Cache Files? मोबाइल के परफॉर्मेंस के लिए इनको क्लियर करना कितना जरूरी!

नई दिल्ली (New Delhi)। फोन की परफॉर्मेंस (phone performance) अच्छे से चलती रहे, इसलिए ज़रूरी है कि इससे जुड़ी छोटी-छोटी चीज़ों पर ध्यान (attention to small things) दिया जाए. जब फोन की स्पीड (phone speed) और परफॉर्मेंस (performance) की बात चल ही रही है तो ये ख्याल भी आता है कि फोन के कैशे को क्लियर करना कितना ज़रूरी होता है. लेकिन बहुत कम लोग ऐसा सोच पाते होंगे ये कैशे फोन के लिए ज़रूरी भी हो सकती हैं. कैशे फाइल को डिलीट करना चाहिए या फिर रखना चाहिए, इसे जानने से पहले ये जान लेते हैं कि आखिरकार कैशे फाइल होती क्या हैं?

Cache, डेटा फाइल, फोटो और दूसरी कई तरह के मल्टीमीडिया हो सकती हैं. जब भी आप किसी वेबसाइट या ऐप पर पहली बार जाते हैं तो ये आपके डिवाइस पर डेटा के रूप में स्टोर हो जाती है. इस डेटा का इस्तेमाल तब होता है जब आप दूसरी बार उसी वेबसाइट या ऐप पर जाते हैं। अब सवाल ये होता है कि कैशे फाइल हमारे फोन के लिए क्यों ज़रूरी है. किसी वेबसाइट या ऐप पर जब हम दोबारा विजिट करते हैं तो ये कैशे फाइल हमारे काम आती है, और इससे कोई भी वेबसाइट तुरंत में खुल जाती है।


फोन में सेटिंग्स में मिलता है कैशे क्लियर करने का ऑप्शन.
कैशे फाइल से यूज़र का एक्सपीरिएंस बेहतर हो जाता है. आसान भाषा में कहा जाए तो जब भी हम फोन पर कोई वेबसाइट ओपेन करते हैं तो उसका डेटा लोड होता और फिर फोन में स्टोर होता है, जिसके बाद साइट फटाक से आपके सामने खुल जाती है।

कैसे काम करेगा कैशे का डिलीट हो जाना
मान लिया जाए कि आप फेसबुक चलाते हैं और फिर उसकी सेटिंग में जाकर कैशे क्लियर कर देते हैं तो अगली बार जब आप फेसबुक खोलेंगे तो आपका डेटा लोड होने में टाइम लेगा और खासतौर पर थम्बनेल फोटो को दिखाई देने में समय लगेगा।

हालांकि ध्यान देने वाली बात ये है कि कुछ ऐप्स ऐसी होती हैं जिनके कैशे को क्लियर कर देना ही सही होता है, जैसे कि यूट्यूब. यूट्यूब फोन की काफी जगह घेर लेती है, और इसकी वजह है इसके प्रीव्यू और विज्ञापन. ये कैशे फाइल के रूप में डिवाइस में स्टोर हो जाते हैं. अगर आप फोन के किसी ऐप के कैशे को क्लियर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Settings में जाना होगा, जिसके बाद Apps में जाकर आपको अपने हिसाब से जिस ऐप का चाहें उसका डेटा या फिर सिर्फ कैशे क्लियर कर सकते हैं।

Share:

Next Post

30 सितंबर 2024 तक जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने के लिए कदम उठाए चुनाव आयोग - सुप्रीम कोर्ट

Mon Dec 11 , 2023
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार को कहा, भारत का चुनाव आयोग (Election Commission of India) 30 सितंबर 2024 तक (By 30 September 2024) जम्मू-कश्मीर में (In Jammu-Kashmir) विधानसभा चुनाव कराने के लिए (To Conduct Assembly Elections) कदम उठाए (Should Take Steps) । सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ ने कहा, “यह न्यायालय क्षेत्र में […]