उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

मंडी में गेहूँ के सीजन ने जोर पकड़ा

  • एक ही दिन में 12 हजार बोरी से अधिक गेहूँ की आवक-सबसे ज्यादा लोकवन, पूर्णा और पोषक कम आ रहे हैं

उज्जैन। समर्थन मूल्य की खरीदी में हालांकि अभी 21 दिन बचे हैं लेकिन इसके पहले ही मंडी में गेहूं के सीजन में जोर पकड़ लिया है। अब प्रतिदिन की आवक 12 हजार बोरी से अधिक हो रही है। जिन किसानों ने पहले गेहूं बो दिया था उनका गेहूं मंडी में फरवरी माह से ही आना शुरू हो गया है और अब मार्च लगते लगते गेहूं के सीजन में आवक में तेजी आने लगी है। शुरुआत में 1 हजार बोरी आ रही थी, इसके बाद यह सिलसिला 5000 तक पहुंचा और अब मार्च माह में गेहूं की आवक 12 हजार बोरी से अधिक तक पहुंच गई है। इनमें कम पानी से पैदा होने वाला गेहूं लोक वन सबसे अधिक आ रहा है। कल मंडी में लोक वन गेहूं 10 हजार बोरी से अधिक बिकने पहुंचा वहीं पूर्णा और पोषक गेहूं भी क्रमश: 914 और 670 बोरी बिकने पहुंचा।


इस प्रकार कल 12 हजारबोरी से अधिक गेहूं की आवक मंडी में देखी गई। फिलहाल चने की आवक कम हो रही है। चना कल 369 बोरी ही बिकने पहुंचा हालांकि अगली फसल के लिए बिजवारे की तैयारी चल रही है। इसलिए सोयाबीन की आवक कल 3200 बोरी से अधिक रही और भाव भी 8150 तक थे। कुल मिलाकर गेहूं का सीजन अब तेजी पकडऩे लगा है और आने वाले दिनों में प्रतिदिन मंडी में 25 से 50 हजार गेहूं बोरी की आवक होने की संभावना है।

Share:

Next Post

कालभैरव मंदिर में आज सुबह गए तो मुँह पर कपड़ा रखना पड़ा

Fri Mar 4 , 2022
निर्माण कार्य का गंदा पानी फैल गया परिसर में-अव्यवस्था उज्जैन। महाकाल क्षेत्र के साथ-साथ कालभैरव मंदिर परिसर में भी निर्माण कार्य चल रहे हैं। इस कारण मंदिर के आसपास पहुँच मार्ग पर कीचड़ फैल गया है। दुर्गंध के कारण लोगों को मुँह पर कपड़ा रखना पड़ा। उल्लेखनीय है कि महाशिवरात्रि पर्व के दौरान महाकाल विस्तारीकरण […]