जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

कब है सोम प्रदोष व्रत, जानें तिथि, पूजा विधि व व्र‍त नियम

हिंदू धर्म में त्रयोदशी तिथि का विशेष महत्(Special importance) होता है। यह तिथि भगवान शिव (Lord Shiva) को समर्पित होती है। इस शुभ तिथि के दिन प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) रखा जाता है। हर महीने दो त्रयोदशी तिथि पड़ती हैं। पहली शुक्ल पक्ष और दूसरी कृष्ण पक्ष में। इस तरह से हर महीने कुल 2 प्रदोष व्रत रखे जाते हैं, जबकि साल में कुल 24 प्रदोष व्रत रखे जाते हैं।

शास्त्रों के अनुसार, प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की प्रदोष काल में पूजा लाभकारी मानी जाती है। मान्यता है कि प्रदोष काल में भगवान शंकर की पूजा करने से बिगड़े काम बन जाते हैं। इसके साथ ही घर में सुख-शांति (Peace and tranquility)और समृद्धि का वास होता है। भगवान शंकर निरोगी होने का आशीर्वाद देते हैं।

जून का पहला प्रदोष व्रत कब है?
जून का पहला प्रदोष व्रत 07 जून 2021, दिन सोमवार को रखा जाएगा। 07 जून को त्रयोदशी तिथि सुबह 08 बजकर 48 मिनट से शुरू होकर 08 जून को सुबह 11 बजकर 24 मिनट तक रहेगी। सोमवार के दिन पड़ने वाले प्रदोष व्रत को सोम प्रदोष व्रत कहा जाता है।



प्रदोष व्रत नियम-
शास्त्रों के अनुसार, प्रदोष व्रत निर्जला रखा जाता है इसलिए इस व्रत में फलाहार का विशेष महत्व होता है। प्रदोष व्रत को पूरे दिन रखा जाता है। सुबह नित्य कर्म के बाद स्नान करें। व्रत संकल्प लें। फिर दूध का सेवन करें और पूरे दिन उपवास धारण करें।

प्रदोष काल क्या होता है?
प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा प्रदोष काल में करनी चाहिए। शास्त्रों के अनुसार, सूर्यास्त से 45 मिनट पूर्व और सूर्यास्त के 45 मिनट बाद तक का समय प्रदोष काल कहा जाता है। कहा जाता है कि प्रदोष काल (Pradosh Kaal) में भगवान शिव की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

प्रदोष व्रत पूजा विधि-
प्रदोष व्रत के दिन स्नान के बाद पूजा के लिए बैठें। भगवान शिव और माता पार्वती को चंदन, पुष्प, अक्षत, धूप, दक्षिणा और नैवेद्य अर्पित करें। महिलाएं मां पार्वती को लाल चुनरी और सुहाग का सामान चढ़ाएं। मां पार्वती को श्रृंगार का सामान अर्पित करना शुभ माना जाता है। इसके बाद भगवान शिव व माता पार्वती (Mother Parvati) की आरती उतारें। पूरे दिन व्रत-नियमों का पालन करें।

नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

Next Post

भगोड़े मेहुल चौकसी की गिरफ्तारी पर नई जानकारी सामने आई, गर्लफ्रेंड के चक्कर में पुलिस के हत्थे चढ़ा

Mon May 31 , 2021
  नई दिल्ली। पीएनबी बैंक (PNB Bank) में हजारों करोड़ के घोटाले का आरोपी हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) के डोमिनिका (Dominica) में पकड़े जाने के बाद नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। एंटीगुआ के प्रधानमंत्री (Prime Minister of Antigua) ने आशंका जताई है कि डोमिनिका (Dominica में मेहुल गर्लफ्रेंड (Girlfriend) के चक्कर में […]