व्‍यापार

Share market: हफ्ते के पहले दिन गिरावट के साथ खुला बाजार, 51400 के करीब सेंसेक्स

नई दिल्ली। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 31.44 अंकों (0.06 फीसदी) की मामूली गिरावट के साथ 51391.44 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 13.70 अंक (0.09 फीसदी) की गिरावट के साथ 15422 के स्तर पर खुला। आज 1247 शेयरों में तेजी आई, 631 शेयरों में गिरावट आई, वहीं 90 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

भारतीय रिजर्व बैंक ने वाहन ऋण पोर्टफोलियो में नियामकीय अनुपालन में खामियों के लिए एचडीएफसी बैंक पर 10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। एक भंडाफोड़ करने वाले (व्हिसलब्लोअर) की शिकायत की जांच के बाद यह जुर्माना लगाया गया है। शिकायत में बैंक के वाहन ऋण पोर्टफोलियो में अनियमितताओं का आरोप लगाया गया था। जुर्माना लगाने का आदेश 27 मई को जारी किया गया।

इसके बाद बैंक के शेयर में गिरावट देखी जा रही है। 1500 के स्तर पर खुले के बादयह सुबह 9.44 बजे 9.95 अंक नीचे 1493.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। पिछले कारोबारी दिन यह 1503.45 के स्तर पर बंद हुआ था।रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि उसने एचडीएफसी बैंक पर बैंकिंग नियमन कानून, 1949 के कुछ प्रावधानों के उल्लंघन के लिए 10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।


दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, आईटीसी, रिलायंस, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, डॉक्टर रेड्डी और टाइटन के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं एल एंड टी, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, मारुति, ओएनजीसी, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, इंफोसिस, एनटीपीसी, बजाज ऑटो, सन फार्मा और एम एंड एम के शेयर लाल निशान पर खुले।

विश्लेषकों के अनुसार, शेयर बाजार की दिशा इस सप्ताह रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा, पहली तिमाही के जीडीपी और पीएमआई जैसे वृहत आर्थिक आंकड़े, कोविड-19 को लेकर स्थिति और वैश्विक कारकों से तय होगी। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) शुक्रवार को मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करेगा। इस पर निवेशकों की नजर होगी। इन सबके अलावा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में उतार-चढ़ाव, ब्रेंट क्रूड के भाव तथा विदेशी संथागत निवेशकों के निवेश रुख भी बाजार को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

बीते सप्ताह देश की सबसे मूल्यवान 10 कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में संयुक्त रूप से 1,39,566.52 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। इसमें सर्वाधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और इंफोसिस रहे। बीते शुक्रवार को समाप्त सप्ताह के दौरान केवल दो कंपनियों, हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फाइनेंस के बाजार पूंजीकरण में गिरावट देखी गई।

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.03 बजे सेंसेक्स 144.70 अंक (0.28 फीसदी) ऊपर 51567.58 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 50 अंक (0.32 फीसदी) ऊपर 15485.70 पर था। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 291.44 अंकों (0.57 फीसदी) की तेजी के साथ 51406.66 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 99.10 अंक (0.65 फीसदी) की तेजी के साथ 15437.00 के स्तर पर खुला था। 

Share:

Next Post

कब है सोम प्रदोष व्रत, जानें तिथि, पूजा विधि व व्र‍त नियम

Mon May 31 , 2021
हिंदू धर्म में त्रयोदशी तिथि का विशेष महत्(Special importance) होता है। यह तिथि भगवान शिव (Lord Shiva) को समर्पित होती है। इस शुभ तिथि के दिन प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) रखा जाता है। हर महीने दो त्रयोदशी तिथि पड़ती हैं। पहली शुक्ल पक्ष और दूसरी कृष्ण पक्ष में। इस तरह से हर महीने कुल 2 […]