विदेश

जेनेलिया बोली-रितेश से शादी हुई तो खाने की टेबल पर सिर्फ मीट ही मीट था, बताया कैसे शुरू की प्लांट बेस्ड डाइट

नई दिल्ली। क्या सिर्फ मीट खाने से ही हमारे शरीर में प्रोटीन की पूर्ति हो सकती है? जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh) और रितेश देशमुख(Riteish Deshmukh) की मानें तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. एक टीवी कार्यक्रम में दोनों ने बताया कि किस तरह दोनों प्लांट बेस्ड डाइट (plant based diet) लेते हैं और लोगों को उसे लेने के लिए प्रोत्साहित भी करते हैं. Gut Reaction: Why I changed my protein. And got a miracle body विषय पर बात करते हुए जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh) और रितेश देशमुख(Riteish Deshmukh) के साथ जेम्स विल्किस (James Wilkis) भी थे. जेम्स मूवी डायरेक्टर हैं और उन्होंने नेटफ्लिक्स(netflix) पर आई डॉक्यूमेंट्री The Game Changers में काम भी किया है. यह डॉक्यूमेंट्री इसी पर है कि नॉन वेट की जगह प्लांट बेस्ट डाइट कितनी मददगार साबित हो सकती है. चर्चा में जेम्स ने बताया कि लोगों को लगता है कि बॉडी बनाने के लिए मीट की जरूरत है. लेकिन ऐसा नहीं है.
India Today Conclave 2021 में जेनेलिया देशमुख ने यह भी बताया कि जब रितेश से उनकी शादी हुई तो उन्होंने देखा कि खाने की टेबल पर सिर्फ मीट ही मीट होता था. आगे रितेश ने बताया कि पांच साल पहले उन्होंने किसी मन्नत की वजह से मीट छोड़ दिया था. लेकिन उस दौरान उनका बार-बार मीट खाने का मन करता रहता था.



उस वक्त दोनों अमेरिका में थे. वहां उन्होंने प्लांट बेस्ड मीट फूड खाया. इसके बाद जेनेलिया ने एक प्रोजेक्ट पर काम किया. इसमें उन लोगों के वेंचर (imagine meats) ने ऐसा खाना बनाना शुरू किया जिसमें अलग-अलग तरह के प्रोटीन हैं. जिसमें मीट जैसा स्वाद, गंध आती है लेकिन ऐसा कुछ होता नहीं है. मतलब वह पूर्णत: प्लांट बेस्ड डाइट है. इंडिया टुडे के कार्यक्रम में भी उन लोगों की कंपनी के चिकन कबाब, मटन कबाब आए थे, जिनका स्वाद ठीक मीट जैसा था लेकिन उनमें मीट थी नहीं.
कार्यक्रम में रितेश ने बताया कि बचपन से पिछले कुछ सालों तक अंडे और दूध भी मेरी डाइट का हिस्सा रहे. लेकिन अब ऐसा नहीं है. वहीं जेनेलिया ने कहा, ‘हम लोग पहले पूरी तरह से नॉन वेज थे. लेकिन अब बच्चे और हम वेज हैं. मेरे बच्चे 5-7 साल के हैं. लेकिन दोनों 15-15 किलोमीटर बिना थकान के चल सकते हैं.’
वह आगे बोलीं कि कई लोग ऐसे हैं जो कि अपराधबोध करते हैं लेकिन फिर भी मीट खाते हैं. ऐसे कई लोग हैं जिनको कि घर मीट खाना ठीक नहीं लगता, तो वे बाहर जाकर खाते हैं. इससे अच्छा है घर पर प्लांट बेस्ड डाइट की जाए.

Share:

Next Post

Drugs Case: अरबाज मर्चेंट का सप्लायर गिरफ्तार, किंग खान के ड्राइवर से पूछताछ खत्म

Sun Oct 10 , 2021
मुंबई। मुंबई के ड्रग्स केस (Drugs Case) में बड़ा अपडेट सामने आया है. अरबाज मर्चेंट (Arbaaz Merchant) के सप्लायर (Supplier) को एनसीबी (NCB) ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है. इस मामले में ये 19वीं गिरफ्तारी है. इसके अलावा इस केस में अब पूछताछ के लिए सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के ड्राइवर को एनसीबी (NCB) […]