जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

प्रेमिका ने किया इशारा तो आरक्षक ने युवक पर बरसा दिए डंडे

  • कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला, एसपी ने आरक्षक को किया लाइन अटैच

जबलपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत बड़ा फुहारा क्षेत्र में थाने में पदस्थ एक आरक्षक में एक युवक से सरेराह वाद विवाद करते हुए जमकर डंडे बरसाए। घटना के बाद आरक्षक में युवक को धमकी भरे अंदाज में कहा कि अगर शिकायत की तो आगे अंजाम और भी बुरा होगा। इसके बाद पीड़ित युवक अपने साथ हुई मारपीट की लिखित शिकायत लेकर थाने पहुंच गया। जिसके बाद उसने शिकायत देकर आरोपी आरक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। छोटी देवन दिक्षितपुरा निवासी जितेश यादव ने बताया कि वह सुबह 10:30 बजे कमानिया से फुहारा होते हुए अखाड़े जा रहा था तभी फुहारा के पास उसे आरक्षक रंजीत यादव ने रोक लिया और गाली गलौज करने लगा जब उसने मना किया तो आरक्षक में डंडे से उसकी पिटाई कर दी। वहीं पीड़ित युवक का कहना है की ना तो उसका कभी आरक्षक रंजीत यादव से कोई बातचीत हुई है ना कभी कोई विवाद हुआ है आरक्षक ने बिना बजा ही उसके साथ मारपीट कर दी है।


एसपी ने किया लाइन अटैच
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा को जैसे ही मामले की जानकारी लगी तो उन्होंने सख्त कदम उठाते हुए तत्काल मारपीट करने वाले आरक्षक विजय यादव को थाने से हटाकर लाइन में अटैच करने के आदेश जारी कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को इस पूरे मामले की जानकारी लेकर रिपोर्ट देने के लिए कहा है। वहीं आज पीडि़त पक्ष द्वारा आरक्षक पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

आरक्षक पूर्व में भी अन्य युवकों के साथ कर चुका है मारपीट
वही पीडि़त जितेश यादव ने शिकायत में यह भी बताया है कि आरक्षक रंजीत यादव का समदडिय़ा कॉन्प्लेक्स के पास किसी युवती से प्रेम प्रसंग चलता है। युवती के कहने पर आरक्षक द्वारा पूर्व में भी कई लड़कों के साथ इसी तरह से बिना वजह मारपीट की जा चुकी है। पीडि़त ने कहा है कि अगर आरक्षक पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत करेगा।

Share:

Next Post

मेंटेनेंस के नाम पर हर वर्ष 10 करोड़ खर्च नतीजा फिर भी शून्य

Mon Dec 5 , 2022
50 वर्षों से गंदगी से होकर गुजर रही पाइप लाइनों का हो रहा क्षरण जबलपुर। नगर निगम पाइप लाइन के रखरखाव के नाम पर हर वर्ष 10 करोड़ खर्च करता है, बावजूद इसके नतीजा शून्य ही नजर आता है। शहर के एक लाख 50 हजार घरों में पेयजल आपूर्ति करने वाला नगर निगम पाइपलाइन के […]