बड़ी खबर

कोरोना की तीसरी लहर कब होगी खत्म? IIT कानपुर के प्रोफेसर ने किया राहत देने वाला दावा

कानपुर: आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल (Manindra Agrawal) ने कहा है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की तीसरी लहर अप्रैल तक खत्म हो जाएगी. हालांकि, वैज्ञानिक ने चेतावनी दी कि चुनाव के दौरान रैलियां कोरोना संक्रमण के लिए सुपर स्प्रेडर साबित हो सकती हैं क्योंकि इस तरह की सभाओं में कोरोना गाइडलाइंस (Corona Guidelines) का पालन करना आसान नहीं है.

कब होगा संक्रमण के बढ़ने का खतरा?
प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल ने कहा कि गाइडलाइंस का पालन किए बिना बड़ी संख्या में लोग चुनावी रैलियों में पहुंचते हैं तो संक्रमण का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है. ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है. अगर रैलियां होती हैं तो संक्रमण समय से पहले स्पीड पकड़ सकता है.


देश में कोरोना की तीसरी लहर कब होगी खत्म?
अपने गणितीय मॉडल के आधार पर महामारी की भविष्यवाणी करने वाले प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल के मुताबिक, जनवरी में भारत में तीसरी लहर आएगी और मार्च में रोजाना 1.8 लाख मामले आ सकते हैं.तीसरी लहर ये होगी राहत की बातउन्होंने कहा, ‘ये राहत की बात होगी कि 10 में से 1 को ही अस्पताल की जरूरत होगी. मार्च के बीच में दो लाख बेड की जरूरत होगी.’

80 फीसदी आबादी में है नेचुरल इम्युनिटी
उन्होंने आगे कहा कि अफ्रीका और भारत में 80 फीसदी आबादी 45 साल से कम उम्र की है. दोनों देशों में नेचुरल इम्युनिटी 80 प्रतिशत तक है. दोनों देशों में डेल्टा वेरिएंट म्यूटेंट के कारण हुआ है. उन्होंने दावा किया कि दक्षिण अफ्रीका की तरह भारत पर भी इसका बड़ा प्रभाव पड़ने की संभावना कम है.

Share:

Next Post

कमिश्नरी का भी खौफ नहीं, एक दिन में शहर से 17 गाडिय़ां चोरी

Mon Jan 3 , 2022
इंदौर। शहर में पुलिस कमिश्नरी (Police Commissionerate) लागू हो चुकी है और नया साल भी शुरू हो गया है, लेकिन वाहन चोरी पर इसका कोई असर नहीं देखने को मिल रहा है। एक बार फिर एक ही दिन में शहर से 17 गाडिय़ां चोरी हो गईं। पिछले कुछ सालों में शहर में पुलिस के लिए […]