खेल

वर्ल्ड कप 2023 में किस शहर को मिल स‍कती है भारत-पाक मैच की मेजबानी? जानिए क्‍या कहती है लेटेस्‍ट रिपोर्ट

नई दिल्ली (New Delhi)। एशिया कप 2023 के साथ अब वर्ल्ड कप (World Cup) 2023 के मैचों पर भी भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच बवाल शुरू हो गया है। भारत (India) ने एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है जिसके बाद टीम इंडिया के सभी मैच यूएई में होने की संभावना है। ऐसे में पाकिस्तान मांग कर रहा है कि उनके भी वर्ल्ड कप मैच बांग्लादेश (Bangladesh) में हो क्योंकि वह इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारत नहीं जाना चाहता। हालांकि आईसीसी के अधिकारियों ने यह साफ कर दिया है कि हाल ही में हुई मीटिंग में इस पर कोई चर्चा नहीं हुई और आगामी वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में ही होगा। ऐसे में सवाल उठता है कि किस शहर को भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबले (india vs pakistan match) की मेजबानी मिल सकती है।


क्रिकबज की लेटेस्ट रिपोर्ट की माने तो दिल्ली और चेन्नई को भारत और पाकिस्तान मैच की मेजबानी के लिए चुना गया है, हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है। बता दें, बीसीसीआई और आईसीसी ने अभी तक इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है बीसीसीआई आगामी वर्ल्ड कप 2023 के 48 मुकाबला 12 शाहरों में आयोजित करने की प्लानिंग में है। ऐसे में हर शहर को 4-4 मुकाबले मिलेंगे। वहीं अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम को एक सेमीफाइनल मैच मिलने की संभावनाएं हैं। वहीं दूसरा सेमीफाइनल किस शहर में होगा इस पर चर्चा जारी है।

2011 में जब आखिरी बार भारत में वर्ल्ड कप खेला गया था तो श्रीलंका और बांग्लादेश संयुक्त रूप से मेजबान था। मगर इस बार भारत ने पूर्ण रूप से इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने का फैसला लिया है। ऐसे में बीसीसीआई नहीं चाहेगा कि पाकिस्तान के मुकाबले भारत के बाहर हो।

 

Share:

Next Post

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के जज जस्टिस अतुल श्रीधरन का जम्मू-कश्मीर ट्रांसफर

Thu Mar 30 , 2023
इंदौर। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम (Supreme Court Collegium) ने हाईकोर्ट (High Court) के तीन जजों के ट्रांसफर की सिफारिश की है। इन सिफारिशों में मद्रास हाईकोर्ट की जस्टिस वीएम वेलुमणि (Madras High Court Justice VM Velumani) को कलकत्ता हाईकोर्ट में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव है। तो वहीं दूसरा प्रस्ताव पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजीव प्रकाश […]