भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कांग्रेस सरकार के समय छापे में मिले 281 करोड़ किसको भेजे

  • वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर बोला बड़ा राजनीतिक हमला

भोपाल। प्रदेश में कांग्रेस एवं भाजपा के बीच एक दूसरे के भ्रष्टचार को उजागर करने को लेकर जारी पोस्टर विवाद में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ पर बड़ा राजनीतिक हमला बोला है। उन्होंने कांगे्रस की 15 महीने की सरकार को महाभ्रष्ट बताते हुए कहा कि छापे में कमलनाथ के सहयोगियों के यहां से मिले 281 करोड़ रुपए किसे भेजे गए थे। खास बात यह है कि वीडी शर्मा ने कमलनाथ के दो सहयोगियो के नाम भी उजागर किए हैं।


राजनीतिक गलियारों में वीडी शर्मा द्वारा कमलनाथ पर किए गए हमले को गंभीरता से लिया जा रहा है। क्योंकि शर्मा ने कमलनाथ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ अज्ञात लोगों द्वारा लगाए गए पोस्टर के बहाने अपनी बात रखी है। शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि 15 महीनों के लिए बनी कांग्रेस की सरकार ने गरीबों के हक छीने। जनहित की सारी योजनाएं बंद कर दीं। अगर पोस्टर में कमलनाथ को करप्शननाथ लिखा गया था, तो इसमें गलत क्या है? उनके सहयोगियों यहां से छापे में जो 281 करोड़ रुपये नकद मिले थे, वो कहां से आए? श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय में वरिष्ठ नेता डॉ. गोविंद सिंह और कुछ कैबिनेट मंत्रियों ने ही यह आरोप लगाए थे कि सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है और उसका पैसा ऊपर तक जाता है। शर्मा ने कहा कि कमलनाथ को यह बताना चाहिए कि उनकी सरकार ने 7 बांध और नहर परियोजनाओं के काम से पहले 877 करोड़ रुपये का भुगतान क्यों किया। ई-टेंडर मामले की आरोपी कंपनी को 244 करोड़ और जनसंपर्क को 131 करोड़ क्यों दिए थे। हालांकि शर्मा ने कंपनी का नाम नहीं बताया।

Share:

Next Post

महिलाओं की आमदनी 10 हजार प्रतिमाह करना हमारा संकल्प

Sun Jun 25 , 2023
मुख्यमंत्री ने कहा… जिंदगी बदलने का संदेश लेकर हम बहनों के बीच आए भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महिलाओं की जिंदगी बदलने का संदेश लेकर मैं अपनी बहनों के बीच आया हूँ। हम केवल लाड़ली बहना योजना तक ही सीमित नहीं रहेंगे, आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाओं की आमदनी 10 हजार […]