बड़ी खबर

राष्ट्रपति पद से हटते ही क्यों महबूबा मुफ्ती के निशाने पर आ गए रामनाथ कोविंद?

श्रीनगर: द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को देश के 15वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. इसी के साथ जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पर निशाना साधा है. महबूबा मुफ्ती ने कहा, निवर्तमान राष्ट्रपति (रामनाथ कोविंद) अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ गए हैं जहां भारतीय संविधान को अनेक बार कुचला गया.

महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा, चाहें आर्टिकल 370 की बात हो, नागरिकता कानून (CAA) हो या अल्पसंख्यकों या दलितों को निशाना बनाना हो. उन्होंने भारतीय संविधान के नाम पर भाजपा के राजनीतिक एजेंडे को पूरा किया.

इससे पहले महबूबा मुफ्ती ने ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा. मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा, जम्मू कश्मीर में जिस तरह प्रशासन छात्रों, दुकानदारों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए भुगतान करने के लिए मजबूर कर रहा है, ऐसा लगता है कि कश्मीर एक दुश्मन क्षेत्र है जिसे कब्जा करने की जरूरत है.


दरअसल, पीएम मोदी ने हाल ही में जनता से अपील की है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सभी लोग 13-15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहराएं. इस अभियान को ‘हर घर तिरंगा’ नाम दिया गया है. भारत सरकार का कहना है कि इस मौके पर 20 करोड़ लोग घरों पर तिरंगा फहराएंगे.

इस पर महबूबा मुफ्ती ने आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा, हम 15 अगस्त मनाते हैं, 26 जनवरी मनाते हैं क्योंकि हम आजाद हुए थे, एक देश बने. मुफ्ती ने कहा, जम्मू कश्मीर, हम मुस्लिम राज्य होने के बावजूद पाकिस्तान के साथ नहीं गए. हमने सेक्युलरिज्म के लिए भारत का झंडा कबूल किया. लेकिन आज ये लोग घर में घुस घुस कर झंड़ा लगा रहे हैं. जबकि ये लोग भगवा झंडे को मानने वाले लोग हैं. ये लोग तिरंगे की इज्जत न करने वाले लोग हमारे घरों में घुस घुसकर झंडे लगा रहे हैं.

Share:

Next Post

पेशी पर आई लड़की कोर्ट में ही बनाने लगी संबंध, मिली ये सजा

Mon Jul 25 , 2022
नई दिल्ली: कोर्ट में पेशी का इंतजार कर रहा एक कपल कोर्टरूम में ही सेक्शुअल एक्ट करने लगा. दोनों तब कोर्ट के वेटिंग रूम में थे. कपल की यह हरकत CCTV में रिकॉर्ड हो गई. इस पर मामला दर्ज कर लिया गया और अब उसी कोर्ट ने दोनों को सजा भी सुनाई है. यह घटना […]