इंदौर न्यूज़ (Indore News)

चंद लापरवाहों की सजा पूरा शहर क्यों भुगते…?


भावुक होकर कैलाश विजयवर्गीय ने हाथ जोड़कर इंदौर की जनता से की अपील… फिर लॉकडाउन से गरीबों को होगी दिक्कत
इन्दौर।  90 दिन बाद आज सुबह दिल्ली रवाना होने से पहले कल देर रात भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा करते हुए शहर की जनता से हाथ जोड़कर भावुक होकर अपील की कि लापरवाही न बरतें और कोरोना को लेकर पूरी तरह सतर्क रहें। चंद लापरवाह लोगों की सजा पूरे शहर को नहीं भुगतना पड़े। तीन महीने हमने रात-दिन मेहनत कर शहर को संक्रमण से बचाने के प्रयास किए और लगातार कफ्र्यू-लॉकडाउन भी लगाया, लेकिन इंदौर में अब लॉकडाउन नहीं होना चाहिए, अन्यथा गरीब और निम्नवर्गीय परिवार भारी मुसीबत में आ जाएंगे।
मार्च महीने से इंदौर में कोरोना संक्रमण बढ़ा और उसके बाद फिर देशव्यापी लॉकडाउन घोषित हुआ, तब से ही कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में सक्रिय रहे। लगातार उन्होंने संक्रमित इलाकों में दौरे किए। अस्पतालों में पहुंचे और अधिकारियों से लगातार चर्चा करते रहे। कल शाम को भी रेसीडेंसी पर विजयवर्गीय ने संभागायुक्त, कलेक्टर, आईजी, डीआईजी से चर्चा की और उसके बाद अपने घर पर मीडियाकर्मियों से मुलाकात करते हुए कहा कि मैं इंदौर में ही था और अब 90 दिन बाद सुबह दिल्ली जा रहा हूं। इसीलिए अभी रात को ही शहर की जनता के नाम अपील जारी कर रहा हूं। भावुक होते हुए विजयवर्गीय ने हाथ जोड़कर अपील की कि शहर को बर्बाद होने से बचाएं। कुछ लोग नियमों को तोड़कर संक्रमण बढ़ा रहे हैं। अधिकारियों को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना चाहिए। सभी चिकित्सकों, अधिकारियों, मीडिया ने मिलकर इंदौर को बचाने का काम किया है, लेकिन अब फिर संक्रमण बढऩे लगा है। लिहाजा हाथ जोड़कर सभी से निवेदन है कि चंद लापरवाहों की सजा शहर न भुगते। अब वे लॉकडाउन के पक्ष में नहीं हैं।

Share:

Next Post

कभी 50 रु. में गीत बेचा, फिर बाजी पलटी तो करोड़ों की फिल्में बनाई

Mon Jul 13 , 2020
आज है ख्यात निर्माता-निर्देशक प्रकाश मेहरा का जन्मदिन इंदौर। इंदौर। वैसे प्रकाश मेहरा अभिनेता बनना चाहते थे लेकिन अच्छे गीत भी लिख लेते थे । मुंबई में संघर्ष के दिनों में गीतकार भरत व्यास को मात्र 50 रु. में तुम गगन के चन्द्रमा हो मैं धरा की धूल हूं… जैसा गीत बेचना पड़ा, मेहनत के […]