विदेश

UK क्‍यों कर रहा बीजिंग ओलंपिक का Boycott करने पर विचार

लंदन । अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) के बीजिंग ओलंपिक 2022 (Beijing Olympics 2022) का बहिष्कार करने की घोषणा के बाद अब यूके (UK) भी ऐसा करने पर विचार कर रहा है।

यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि चीन में कथित मानवाधिकारों के उल्लंघन को लेकर उसका बहिष्कार करने पर विचार किया जा रहा है।
रूसी एजेंसी स्पूतनिक ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा है कि ब्रिटेन सरकार बीजिंग में विंटर ओलिंपिक में अधिकारियों को भेजने से परहेज करने की संभावना पर गंभीरता से चर्चा कर रही है। विदेश सचिव लिज ट्रस को इस विचार का समर्थक माना जा रहा है। ब्रिटेन की ओर से राजदूत आ सकते हैं लेकिन कोई अन्य अधिकारी इसमें शामिल नहीं होगा।
इससे पहले गुरुवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि उनका प्रशासन बीजिंग में 2022 विंटर ओलिंपिक के राजनयिक बहिष्कार पर विचार कर रहा है।कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ ओवल ऑफिस की बैठक के दौरान बहिष्कार की संभावना पर जब बाइडन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस पर विचार किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि सामान्य रूप से व्हाइट हाउस की ओर से ओलिंपिक के उद्घाटन और समापन समारोह में एक प्रतिनिधिमंडल भेज जाता है लेकिन इस साल यह नहीं भेजा जाएगा।एजेंसी /(हि.स.)

Share:

Next Post

दक्षिण कोरिया में महिला ने एक साथ दिया पांच बच्चों को जन्म

Sun Nov 21 , 2021
सियोल । दक्षिण कोरिया (South Korea) में 34 वर्षों में पहली बार एक महिला ने एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया है। सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी एंड हॉस्पिटल (Seoul National University and Hospital) में महिला का इलाज करने वाले चिकित्सकों ने बताया कि महिला ने एक लड़का और चार लड़कियों को एक साथ जन्म दिया। […]