भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कमलनाथ सरकार में गठित वाइल्ड लाफ बोर्ड भंग, नई नियुक्तियां

भोपाल। राज्य सरकार ने एक साल पहले कमल नाथ सरकार में गठित बोर्ड को भंग कर नया बोर्ड गठित कर दिया है। इसी के साथ बोर्ड से कांग्रेसियों की छुट्टी कर दी गई है। नए बोर्ड में अशासकीय सदस्यों के रूप में प्रदेश के दो वरिष्ठ पत्रकारों को जगह मिली है। इसके अलावा विधायक नागेंद्र सिंह, संजय शाह और राम दांगौर को सदस्य बनाया गया है। इसके अलावा वन्यप्राणी विशेषज्ञ के रूप में जंगल लॉजेज एसोसिएशन के एरिक डी. कुन्हा, मंधार महाजन, रवि अरोरा, मनमोहन सिंह, सेवानिवृत्त वन अधिकारी खगेश्वर नायक, एनएस डुंगरिया आदि को जगह दी गई है। कमल नाथ सरकार में वन विभाग द्वारा भेजे गए प्रस्ताव में थापर का नाम नहीं था, लेकिन इसके बाद भी उन्हें सदस्य बना दिया गया था। बाद में इसका विरोध भी हुआ। बोर्ड गठन से पहले ही थापर अपनी एक सलाह को लेकर चर्चा में आ गए थे। उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री कमल नाथ को ईमेल कर प्रदेश के संरक्षित क्षेत्रों में पर्यटन बढ़ाने की सलाह दी थी। थापर ने यह भी सलाह दी थी कि बोर्ड से अलग पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की निगरानी में समिति गठित की जाए, जो पर्यटन बढ़ाने के प्रयास करे। उनका दावा था कि प्रदेश में पर्यटन बढ़ाकर 2000 करोड़ रुपये राजस्व इक_ा किया जा सकता है।

Share:

Next Post

लियोनेल मेसी के साथ इतने सालों तक खेलना एक सपने जैसा : इवान राकिटिक

Fri Nov 20 , 2020
ज्यूरिख। बार्सिलोना के पूर्व मिडफील्डर इवान राकिटिक ने स्ट्राइकर लियोनेल मेसी के साथ खेलने के अनुभव को याद करते हुए कहा कि इतने सालों तक उनके साथ खेलना एक सपने जैसा है। क्रोएशियाई खिलाड़ी ने मेसी की सराहना करते हुए कहा कि मेसी एक अलग स्तर के खिलाड़ी हैं। राकिटिक 2014 की गर्मियों से सेविला […]