इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मांडव के पास लुनेरा सराय को हेरिटेज होटल में बदलेंगे

  • 10 करोड़ लगाने वाले निवेशक की तलाश, मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने 26 संपत्तियों के पर्यटन विकास के लिए बुलाए प्रस्ताव

इंदौर (Indore)। मांडव के पास धार जिले (Dhar district) में स्थित ऐतिहासिक लुनेरा सराय (Historic Lunara Sarai) को हेरिटेज होटल में बदलने की तैयारी हो रही है। इस पर करीब 10 करोड़ रुपए के खर्च का अनुमान है। एमपी टूरिज्म बोर्ड ने लुनेरा सराय समेत प्रदेश में 26 जगहों को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने की योजना बनाई है। इसके अंतर्गत चयनित जगहों पर हेरिटेज होटल, होटल, रिसोर्ट, मिनी रिसोर्ट, पर्यटन गतिविधियां, फिक्स टेंटिंग यूनिट, हेल्थ और वेलनेस रिसोर्ट और वाइल्डलाइफ रिसोर्ट बनाए जाएंगे। हालांकि यह सब काम निजी निवेशकों के भरोसे करने की योजना है।

लुनेरा सराय किले की इंदौर से दूरी लगभग 98 किलोमीटर है। मांडव से यह 25, महेश्वर से 50, ओंकारेश्वर से 100 और उज्जैन से 150 किलोमीटर दूर है। लंबे समय से इस किले पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया और यह पर्यटन के लिहाज से हमेशा हाशिए पर रहा। हालांकि, कुछ साल पहले पुरातत्व विभाग ने इसका संरक्षण किया था और अब मप्र पर्यटन बोर्ड ने इसकी सुध ली है। निवेशक को हेरिटेज होटल के लिए किले समेत 2.4214 हेक्टेयर जमीन दी जाएगी।


मांडव आते-जाते समय रात्रि विश्राम करते थे शासक
बताया जाता है कि नालछा विकासखंड के ग्राम सराय में स्थित इस किले में मांडव आने-जाने वाले शासक दल-बल के साथ यहां रुककर आराम या रात्रि विश्राम करते थे। इसीलिए इस किले के नाम में सराय जुड़ा है। अकबर जैसे मुगल शासक समेत कई अन्य राजाओं के भी यहां ठहरने के दावे किए जाते हैं। इस लिहाज से यह स्थान महत्वपूर्ण है। हालांकि ज्यादातर पर्यटकों को लुनेरा सराय को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है, इसलिए वे वहां नहीं जा पाते। अफसर भी मानते हैं कि यदि पर्याप्त विकास किया जाए तो यह स्थान नए पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो सकता है। धार जिले के ही सुलिबर्डी में बोर्ड ने मिनी रिसॉर्ट बनाने के लिए भी प्रस्ताव मांगे हैं।

28 फरवरी तक दे सकते हैं प्रस्ताव
एमपी टूरिज्म बोर्ड के एडिशनल प्रबंध संचालक विवेक श्रोत्रिय ने अग्निबाण को बताया कि लुनेरा सराय बहुत खूबसूरत स्थान है, इसीलिए बोर्ड वहां हेरिटेज होटल बनवाना चाहता है। धार के अलावा बोर्ड ने छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल, अनूपपुर, सागर, नर्मदापुरम, शाजापुर, अशोकनगर, रतलाम, कटनी, आलीराजपुर, बुरहानपुर, जबलपुर, होशंगाबाद, सीधी और मंदसौर जिलों की विभिन्न संपत्तियों के पर्यटन विकास के लिए निवेशकों से प्रस्ताव मांगे हैं। इच्छुक निवेशक 28 फरवरी तक प्रस्ताव दे सकते हैं।

Share:

Next Post

गृह मंत्रालय में डेढ़ साल से अटकी इंदौर एयरपोर्ट की ई-वीजा सुविधा

Wed Feb 22 , 2023
गृह मंत्रालय में डेढ़ साल से अटकी इंदौर एयरपोर्ट की ई-वीजा सुविधा सितंबर 2021 से इंदौर एयरपोर्ट इस सुविधा के लिए तैयार, गृह मंत्रालय के नोटिफिकेशन का इंतजार सांसद गृह मंत्रालय और विमानन मंत्रालय को लिखेंगे पत्र, ई-वीजा सुविधा ना होने पर भी यात्री को विमान में बैठाए जाने पर एयर लाइंस के खिलाफ भी […]