इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर आ रही बस सुबह-सुबह हादसे का शिकार, दो की मौत कई यात्री गंभीर घायल

इंदौर। आज सुबह इंदौर (Indore) आ रही सिटीलिंक बस मानपुर क्षेत्र (Citylink Bus Manpur Zone) में सडक़ हादसे का शिकार होकर पलट गई। घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक यात्री को भी गंभीर चोट आई है। उसकी हालत नाजुक है। बस में सवार अन्य यात्री भी घायल हुए हैं, जिन्हें मौके पर मौजूद पुलिस और लोगों ने बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। एक प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस के केबिन में शराब (liquor) की बाटल भी मिली है। हालांकि पुलिस (police) ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
मानपुर टीआई विजय सिसोदिया (Manpur TI Vijay Sisodia) ने बताया कि हादसा हाईवे स्थित जानापाव ओवरब्रिज (Janapav Overbridge) पर हुआ है। यहां कल से सीमेंट लोडेड एक ट्रक खराब अवस्था में सडक़ किनारे खड़ा था। आज सुबह नासिक-पुणे (Nashik,Pune) से इंदौर आ रही सिटीलिंक बस उसे क्रास करते हुए निकलने लगी तो लहराते हुए पलटी खा गई। बस रफ्तार में थी, जिसके चलते हादसा हुआ। जिन दो लोगों की मौत हुई है, उनकी पहचान नहीं हो पाई है। उनके बारे में बताया जा रहा है कि वह कंडक्टर या हेल्पर हो सकते हैं, जबकि एक अन्य यात्री भी गंभीर रूप से घायल हुआ, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बस में सवार लोगों को राहगीरों और पुलिस ने बस से निकाला और करीब 8 घायल यात्रियों को महू के मध्यभारत और एमवाय अस्पताल (MY Hospital) इलाज के लिए पहुंचाया। हालांकि उन्हें मामूली चोटें आई हैं। एक यात्री का कहना है कि बस में करीब 35 यात्री सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। मौके पर क्रेन पहुंचाकर पलटी बस को खड़ा किया गया है। जब हादसा हुआ, तब सुबह के पांच बज रहे थे। ज्यादातर यात्री नींद में थे।

ये लोग हुए घायल
सुमन देशमुख निवासी संगम नगर इंदौर, श्रुति पिता सूर्यनारायण निवासी राऊ, पाठन सेवक, साहेब, फरहान पिता शफीक, नीलेश पिता सुधाकर, जगन्नाथ जाधव सभी निवासी नासिक, बलविंदर सिंह निवासी हरियाणा, संदीप निवासी धूलिया, साहिबा निवासी जलगांव और गोपाल पिता राजाबाबू निवासी आंध्र प्रदेश को मामूली चोटें आई हैं, वहीं ओपी यादव निवासी एयरपोर्ट कॉलोनी इंदौर, संजू पिता दर्शनसिंह निवासी रोबोट चौराहा और नासिक व महाराष्ट्र के कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हंै।


Share:

Next Post

4 एकड़ नजूल जमीन आज कब्जे में लेगा निगम, एफआईआर भी करवाई

Thu Oct 28 , 2021
10 करोड़ की हाउसिंग फॉर ऑल के लिए आवंटित जमीन भी बिक गई, कलेक्टर के निर्देश पर अवैध निर्माण तोडऩे के साथ मुक्त करवाई जमीन इंदौर।  लिम्बोदी (Limbodi) में प्रशासन (Administration) ने सरकारी नजूल जमीन (Government Nazul Land) हाउसिंग फॉर ऑल प्रोजेक्ट (Housing for All Project) के लिए नगर निगम (municipal Corporation)  को आवंटित की […]