टेक्‍नोलॉजी

Vivo TWS 2 और TWS 2e वायरलेस इयरफोन इन आकर्षक फीचर्स के साथ लॉन्‍च, इतनी है कीमत


इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Vivo ने अपने नए Wireless Earphones TWS 2 और TWS 2e को लॉन्च कर दिया है। इन्हें चीन में पेश किया गया है, और ये ईयरफोन प्री आर्डर के लिए उपलब्ध हैं। इन ईयरफोन में Qualcomm aptX एडेप्टिव ब्लूटूथ कोडेक का सपोर्ट भी दिया गया है। TWS 2 ईयरफोन एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) के साथ आता है। वीवो के ये वायरलैस ईयरफोन इंटरस्टॉलर ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध हैं। अभी ये ईयरफोन सिर्फ चीन में लॉन्च किए गए हैं, भारत या अन्य देशों में इसके लॉन्च से जुड़ी जानकारी अभी शेयर नहीं की गई है।

कीमत:
Vivo के TWS 2 की कीमत CNY 499 भारतीय रुपये के अनुसार लगभग 5,700 रुपये है। वहीं Vivo TWS 2e की CNY 299 भारतीय कीमत लगभग 3,400 रुपये तय की गई है। ग्राहक इन वायरलेस ईयरफोन को प्री आर्डर करने के लिए वीवो की अधिकारिक वेबसाइट और ऑनलाइन स्टोर से कर सकते हैं।



दूसरे देशों में इसके लॉन्च से जुड़ी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। जानकारों के अनुसार भारत में ये वायरलेस ईयरफोन जल्द ही लॉन्च किए जा सकते हैं। वीवो ने पिछले साल के आखिर में अपने TWS Neo ट्रू वायरलेस ईयरफोन को Qualcomm aptX Adaptive सपोर्ट के साथ लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 5,990 रुपये रखी गई थी।

फीचर्स में क्‍या है खास
वीवो TWS 2 में ANC सपोर्ट, Bluetooth v5.2 के साथ Qualcomm aptX Adaptive Bluetooth codec सपोर्ट दिया गया है। इस ईयरफोन में SBC और AAC Bluetooth codec सपोर्ट भी दिया गया है। इसके अंदर 12।2mm के डायनेमिक ड्राइवर दिए गए हैं। इसमें एक लो-लेटेंसी मोड दिया गया है, जो 88ms का रेस्पोन्स डिले दे सकता है।

कंपनी ये दावा करती है की ये ईयरफोन फुल चार्ज में 8 घंटे तक का बैटरी बैकअप देते हैं, वहीं चार्जिंग केस के साथ ये ईयरफोन 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकता है।

Vivo TWS 2e ईयरफोन बिना ANC सपोर्ट के साथ आता है, जिसमे लो-लेटेंसी मोड के लिए रेस्पोन्स टाइम 117ms का है। इसमें सिर्फ SBC और AAC codec सपोर्ट दिया गया है। ये ईयरफोन 7.6 घंटे का बैटरी बैकअप देते हैं, वहीं चार्जिंग केस के साथ ये 27 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकते हैं ।

Share:

Next Post

बिना दहेज, बिन बारात अकेले साइकिल पर दुल्हन लाने निकला युवक, ससुराल में हुआ...

Sun May 23 , 2021
शंभूगंज। देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के मामलों को नियंत्रित करने के लिए नाइट कर्फ्यू से लेकर लॉकडाउन जैसी सख्त पाबंदियों को लागू किया गया है, लेकिन रोजाना इन प्रतिबंधों की धज्जियां उड़ाए जाने की खबरें आती ही रहती हैं। शादी-विवाह में अनुमति से ज्यादा लोगों का शामिल होना तो आम बात है, लेकिन […]