इंदौर न्यूज़ (Indore News)

होटल संचालक व महिला मित्र की हत्या की मास्टरमाइंड महिला हिरासत में, दो अन्य पर भी शक की सुई

कचरा प्लांट में सबूत खोजने सुबह-सुबह पहुंची पुलिस, अवैध संबंधों में हुई हत्या

इन्दौर। एरोड्रम क्षेत्र (Aerodrome field) में एक घर में होटल संचालक (hotel operator) और पार्लर संचालिका (parlor operator) की हत्या के मामले में पुलिस (police) ने एक महिला सहित उसके दो साथियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इस मामले की मास्टर माइंड (master mind) एक महिला को इसलिए बताया जा रहा है कि क्योंकि जिस घर में हत्या हुई, वहां हत्या से पहले दो लोगों के साथ देखी गई थी। पूरे मामले में पुलिस को कुछ सुराग लगे है, जिनकी तलाश के लिए पुलिस की टीम कचरा प्लांट गई हुई है। यहां भी कुछ सबूत मिलने की आशंका है। आज शाम तक उक्त हत्याकांड में और भी स्थिति साफ हो जाएगी और पुलिस आरोपी का पर्दाफाश कर देगी।


एरोड्रम पुलिस ने बताया कि अशोक नगर निवासी सरिता और नंदानगर निवासी होटल संचालक रवि ठाकुर की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी। प्रारम्भिक पड़ताल में यह बात सामने आ रही है कि रवि का सरिता के घर आना जाना था। रवि की सरिता सहित दो अन्य महिलाओं से बातचीत होती रहती थी, जिसमें से एक महिला की मौत हो गई। सरिता की भी रवि के साथ हत्या हो गई। अब एक महिला ऐसी बची है जिसकी रवि से बातचीत थी, इस महिला का नाम ममता बताया जा रहा है। ममता को ही पुलिस ने हत्या के शक में हिरासत में लिया है। उसे जहां हत्या हुई है वहां एक अन्य के साथ लोगों ने जाते देखा है। उधर पुलिस को कुछ अहम जानकारी लगी है कि हत्या के बाद आरोपियों ने कचरा प्लांट पर हत्या में प्रयोग किया गए हथियार और अन्य वस्तुएं फेंकी हैं। उक्त हथियारों को जब्त करने और सबूत जुटाने के लिए सुबह से एरोड्रम पुलिस की टीम कचरा प्लांट के पास तफ्तीश करने के लिए पहुंची है। उधर पुलिस के सामने यह बात भी आ रही है कि रवि जुए और सट्टे में भी लिप्त था, इस चक्कर में हत्या तो नहीं हुई, इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है। फिलहाल रवि के परिवार के किसी भी सदस्य पर पुलिस का शक नहीं है।

Share:

Next Post

शहरी एबी रोड का ब्लैक स्पॉट खत्म करने का काम शुरू

Sun Dec 10 , 2023
मांगलिया में 400 मीटर लंबे हिस्से को किया जा रहा चौड़ा इन्दौर। आरआरडीए (रूरल रोड डेवलपमेंट अथॉरिटी) ने इंदौर से गुजरने वाली शहरी एबी रोड के ब्लैक स्पॉट को खत्म करने का काम शुरू कर दिया है। इसके तहत मांगलिया तालाब के आसपास एबी रोड को चौड़ा किया जा रहा है। जब निरंजनपुर से बायपास […]