इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दिल्ली जा रही महिला यात्री ने किया हंगामा, 35 मिनट देरी से उड़ा विमान, मानसिक रोगी निकली

11 बजे बंद हो जाता है एयरपोर्ट, लेकिन फ्लाइट लेट होने के कारण 11.30 तक खुला रहा
इंदौर।  इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर कल रात दिल्ली (Delhi) जा रही एक फ्लाइट (Flight) में एक महिला ( Women)  यात्री ने हंगामा (Hungama) कर दिया। इस कारण फ्लाइट करीब 35 मिनट देरी से रवाना हो सकी। इसके कारण रात 11 बजे बंद होने वाला एयरपोर्ट (Airport) भी रात 11.30 तक खुला रहा। जांच में पता चला कि महिला यात्री का मानसिक संतुलन (Mental Balance) ठीक नहीं था। मां के साथ जा रही युवती को फ्लाइट में जाने से रोक दिया गया।


विमानतल (Airport) से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट रात 10.50 बजे इंदौर से रवाना होकर 12.20 बजे दिल्ली पहुंचती है। यह इंदौर से जाने वाली आखिरी फ्लाइट है, क्योंकि रनवे पर टर्नपेड को चौड़ा करने के लिए चल रहे कार्य के चलते विमानों का संचालन रात 11 से सुबह 6 तक बंद कर दिया जाता है, लेकिन हंगामे के चलते फ्लाइट लेट होने से विमानतल 11.30 तक खुला रहा। इस फ्लाइट से जाने के लिए कल रात एयरपोर्ट पहुंची, एक महिला यात्री ने एयरपोर्ट पर चिल्लाना शुरू कर दिया। महिला यात्री हंगामा करते हुए फ्लाइट में सवार होने के लिए बोर्डिंग गेट तक चली गई, लेकिन उसका व्यवहार देखते हुए अन्य यात्रियों और फ्लाइट की सुरक्षा के मद्देनजर इंडिगो स्टाफ ने उसे फ्लाइट में सवार होने से रोक दिया। महिला यात्री का नाम प्रीति कस्तगीर बताया जा रहा है, जो अपनी मां रीता के साथ सफर कर रही थी। लोगों को लगा कि महिला यात्री नशे में होने के कारण हंगामा कर रही है, लेकिन बाद में जांच में सामने आया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह अपनी डॉक्टर मां के साथ इन्दौर में होने वाली कांफ्रेंस में भाग लेने आई थी।

Share:

Next Post

शिवराज के लिए महू में हेलीपेड आरक्षित कमलनाथ को बदलना पड़ा स्थान

Sat Apr 9 , 2022
पहले तेलीखेड़ा में उतरने वाले थे अब मानपुर रोड पर उतरेंगे इंदौर। 14 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) महू जाकर वहां बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। पहले उनका हेलीकाप्टर तेलीखेड़ा हेलीपेड (Helicopter Telikheda Helipad) पर उतरने वाला था, लेकिन कल प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि यह […]