बड़ी खबर

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान महिला यात्री की शर्ट उतरवाई


बेंगलुरू । बेंगलुरू (Bengaluru) के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर (At Kempegowda International Airport) सुरक्षा जांच के दौरान (During Security Check) एक महिला यात्री (Woman Passenger) की शर्ट उतरवाई (To Take off Her Shirt) । हालांकि, अधिकारियों ने जवाब में कहा है कि वे इस घटना पर गहरा खेद व्यक्त करते हैं और ऑपरेशन टीम के साथ मामले की कार्रवाई को आगे बढ़ाएंगे।


पीड़िता की पहचान कृषानी गढ़वी के रूप में हुई है, जिसने मंगलवार शाम को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आपबीती सुनाई। कृषानी गढ़वी ने अधिकारियों से सवाल किया, मुझे सुरक्षा जांच के दौरान बेंगलुरु हवाई अड्डे पर अपनी शर्ट उतारने के लिए कहा गया। वहां सुरक्षा चौकी पर सिर्फ एक कैमिसोल पहनकर खड़ा होना वास्तव में अपमानजनक था। एक महिला के तौर पर आप कभी नहीं चाहेंगे कि लोग आपको इस तरह देखें। आपको महिलाओं के कपड़े उतरवाने की क्या जरुरत है? हालांकि, कृषानी ने अपने यात्रा गंतव्य के बारे में कोई विवरण नहीं दिया। उसने खुद को एक छात्रा और संगीतकार बताया।

बेंगलुरू हवाई अड्डे के अधिकारियों ने घटना के लिए माफी मांगी और कहा, इस परेशानी के लिए गहरा खेद है और ऐसा नहीं होना चाहिए था। हमने इसे अपनी ऑपरेशन टीम के सामने उजागर किया है और इस मामले की सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) को भी जानकारी दी गई है। हालांकि, सूत्रों ने सीआईएसएफ या पुलिस से शिकायत करने के बजाय सोशल मीडिया पर बयान देने पर पीड़िता की मंशा पर सवाल उठाया।

Share:

Next Post

अर्जुन कपूर के ‘कुत्ते’ से टकराएगी अंशुमान झा की फिल्म, पठान को लेकर कही ये बड़ी बात

Wed Jan 4 , 2023
मुंबई: बॉक्स ऑफिस की मोस्ट अवेटेड फिल्म लकड़बग्घा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. वहीं ट्रेलर रिलीजिंग के मौके पर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद रही. हालांकि फिल्म में खास कलाकार मिलिंद सोमन लकड़बग्घा के ट्रेलर लॉन्च में शामिल नहीं हुए. इस दौरान अंशुमन को उनकी फिल्म के साथ रिलीज होने वाली अर्जुन कपूर […]