देश

बिहार के सबसे बड़े अस्पताल से मिनटों में बच्चा चुरा ले गई महिला

पटना. बिहार (Bihar) के सबसे बड़े अस्पताल (hospital) PMCH में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक महिला (Woman ) नवजात (baby) को चुरा ले गई. बच्चा चोरी की यह घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी (cctv) में कैद हो गई है. जैसे ही इस बारे में पता चला तो अस्पताल में हड़कंप मच गया. बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पुलिस (police) मामले की जांच में जुट गई है.


दरअसल, बिहार के पटना में स्थित PMCH में 12 दिन पहले एक नवजात शिशु का जन्म हुआ था. महिला प्रसूति विभाग के आईसीयू में थी, जहां उसका इलाज चल रहा था. वहीं नवजात की देखभाल उसकी नानी कर रही थी. मंगलवार की सुबह एक महिला अस्पताल में घुसी.

महिला ने अस्पताल में एंट्री करने के बाद पहले चारो तरफ जायजा लिया. इसके बाद वह बच्चे के पास पहुंची और आराम से बैठ गई. फिर उसने बच्चे को गोद में उठाया और कुछ पल रुकने के बाद मुंह पर मॉस्क लगाकर वहां खड़ी हो गई और मोबाइल निकालकर किसी को कॉल करने लगी. इसके बाद आहिस्ता से महिला अस्पताल से बाहर निकल गई. यह पूरा वाकया अस्पताल के सीसीटीवी में कैद हुआ है.

इसके बाद जैसे ही बच्चा चोरी होने का पता चला तो परिजनों में कोहराम मच गया. मामला pmch प्रबंधन तक पहुंचा तो सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. सीसीटीवी में नजर आया कि एक महिला शातिर अंदाज में अस्पताल से नवजात को चुरा ले गई.

आनन-फानन में इस मामले की सूचना पटना पीरबहोर थाने की पुलिस को दी गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल की. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है. अस्पताल में इलाजरत महिला वैशाली के महुआ की रहने वाली है.

पीएमसीएच में बच्चा चोरी का यह पहला मामला नहीं है. ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. थानाध्यक्ष अब्दुल हलिन ने कहा कि सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. बच्चा चुराने वाली महिला का पता लगाया जा रहा है.

Share:

Next Post

चुनाव के बीच गृह मंत्री शाह का पांचवां बिहार दौरा, पटना में ही रुकेंगे रात

Wed May 15 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Union Home Minister Amit Shah) भी बिहार की राजधानी(Capital of Bihar) पटना (Patna)में रात रुकेंगे। शाह बुधवार रात को पटना आएंगे। उनका रात्रिविश्राम पटना (night stay patna)में ही होगा। इसके बाद गुरुवार 16 मई को उनकी राज्य में दो […]