ज़रा हटके विदेश

खाना खाते-खाते पूरा का पूरा टूथब्रश निगल गई महिला, देखा मौत का आइना और फिर…

डेस्क: स्पेन (spain) में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक 21 साल (21 years) की महिला (Women) के गले में खाने का टुकड़ा फंस गया था, जिसे निकालने के लिए उसने पूरा का पूरा टूथब्रश (Toothbrush) का इस्तेमाल किया. उसने टूथब्रश ही निगल लिया, जिसके बाद उसकी मरने वाली हालत हो गई थी लेकिन बाद में क्या हुआ उसके बारे में जरूर जानना चाहिए.

स्पेन के गाल्डाकाओ (galdacao) में रहने वाली हेइजिया नाम की महिला ने दावा किया कि वह पिछले महीने 29 नवंबर को टर्की डिश खा रही थी, लेकिन तभी उसका दम घुटने लगा. उसे सांस लेने में काफी तकलीफ होने लगी. गले से सांस ली जा सके, इसके लिए उस महिला ने अपने घर में रखे टूथब्रश का इस्तेमाल किया. खाने को बाहर निकालने के लिए उसने टूथब्रश को मुंह के अंदर डालना शुरू किया. उसने टूथब्रश को गले अंदर इतनी दूरी तक डाल लिया किया कि ब्रश उसकी पकड़ से छूट गया, जिसकी वजह से वह पूरा का पूरा टूथब्रश निगल गई.


न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, हेइजिया ने बताया कि उसे लगा कि मुझे तुरंत कुछ ऐसा करना चाहिए, जिससे यह बाहर आ जाए क्योंकि मदद के लिए आसपास कोई नहीं था. उन्होंने कहा, “मेरे पिता मेरी मदद नहीं कर सकते थे क्योंकि व्हीलचेयर पर थे. मैंने गले से खाने निकालने की कोशिश करने के लिए सबसे पहली चीज जो मेरे हाथ लगी, वह टूथब्रश था.”

खबर के मुताबिक कि हेइजिया को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. उसने कहा कि इस चौंकाने वाली घटना के दौरान उसे कोई दर्द महसूस नहीं हुआ. उसे अस्पताल में एडमिट होना पड़ा. हेइजिया ने बताया कि सभी इधर-उधर भागने लगे. जब तक उन्होंने एक्स-रे नहीं देखा, तब तक उन्हें विश्वास नहीं हुआ.” तीन घंटे की जांच के बाद सर्जनों ने 40 मिनट की प्रक्रिया में सफलतापूर्वक टूथब्रश निकाला.

Share:

Next Post

अमित शाह का लोकसभा में कांग्रेस पर बड़ा हमला, 'नेहरू की गलतियों के कारण PoK बना'

Wed Dec 6 , 2023
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने लोकसभा (Lok Sabha) में कांग्रेस (congress) पर बड़ा हमला किया. उन्होंने कहा कि नेहरू (Nehru) की गलतियों के कारण PoK बना है. अमित शाह ने कहा, ”दो बड़ी गलतियों पंडित नेहरू के प्रधानमंत्री (Prime Minister) रहते हुए हुई, उनके कारण सालों तक कश्मीर को भुगतना […]