इंदौर न्यूज़ (Indore News) चुनाव 2024 मध्‍यप्रदेश

इंदौर में PM मोदी के रोड शो में बड़ी संख्या में पहुंची मुस्लिम समाज की महिलाएं, कहा- तीन तलाक ने महिलाओं को मजबूत बनाया

इंदौर। इंदौर (Indore) में पीएम मोदी का रोड शो (Indore PM Modi’s road show) शुरू हो गया है। बड़ा गणपति से रोड शो शुरू होने के बाद आधा किलो मीटर का सफर तय कर मल्हारगंज पहुंचा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुली जीप पर सवार हैं। वे दोनों हाथों से जनता का अभिवादन करते हुए चल रहे हैं। लोग उन पर फूल बरसा रहे हैं। मोदी के साथ जीप में भाजपा नेता वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद है।


इंदौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान मुस्लिम समाज की महिलाएं बड़ी संख्या में पहुंची। उन्होंने बताया कि तीन तलाक और लाड़ली बहना योजना ने समाज की महिलाओं को मजबूत बनाया है और जीवन जीने की एक नई दिशा दी है। भाजपा की योजनाओं की वजह से मुस्लिम महिलाओं को सम्मान मिला है। मोदी जैसे ही बड़ा गणपति से थोड़ा आगे पहुंचे तो मुस्लिम समाज के मंच पर बड़ी संख्या में महिलाओं, युवतियों और बच्चियों ने उनका स्वागत किया। उनके हाथ में धन्यवाद मोदी के पोस्टर थे और सभी ने फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया।

Share:

Next Post

MP में अमित शाह के सभा स्थल पर हादसा, 4 पुलिसकर्मी घायल

Tue Nov 14 , 2023
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur of Madhya Pradesh) में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के सभा स्थल पर हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, गाड़ी बैक करते समय चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि जूनियर डॉक्टर (junior doctor) के लापरवाही पूर्वक गाड़ी बैक करने […]