जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

महिलाओं ने गरबा कर की आदिशक्ति की आराधना

  • नई सोच हमारी कल्पना महिला सेवा संगठन द्वारा आयोजन

जबलपुर। शारदेय नवरात्र के पावन अवसर पर नई सोच हमारी कल्पना महिला सेवा संगठन द्वारा गरबा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शासन द्वारा निर्धारित कोविड-19 लाइन का पालन करते हुए संगठन के पदाधिकारियों सदस्य एवं उनके परिजनों ने गरबा के माध्यम से जगत जननी मां जगदंबे की आराधना की। कार्यक्रम का शुभारंभ संगठन की अध्यक्ष डॉ कल्पना मिश्रा, नीतू शाह, माला सिंह, माया इंदु तिवारी द्वारा मां जगत जननी अंबे की आरती एवं पूजन पाठ से हुआ।


गरबा में शामिल महिलाओं एवं बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। आकर्षक परिधान एवं श्रृंगार के साथ प्रतिभागी गरबा में शामिल हुए। कार्यक्रम में देवी एवं धार्मिक गीतों की प्रस्तुति दी गई। वही संगठन सदस्यों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक एवं धार्मिक प्रस्तुतियां दी गई, जिसमें मायरा शाह द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने सभी का मन मोह लिया गया। कार्यक्रम में वत्सला मिश्रा, प्रियंका अग्रवाल, शिखा खटवानी, सुश्मिता बनर्जी, सुनीता श्रीवास्तव, चाहत पचौरी, रिया पटेल, नीतू गुप्ता, अरंजना सिंह, कल्पना तिवारी, पूर्विता जोशी, सीमा चावला, पल्लवी गुप्ता समेत सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

Share:

Next Post

सटोरियों को पकडऩे पहुंची पुलिस, मचा हंगामा

Sat Oct 9 , 2021
ठ्ठमदनमहल एकता चौक गंगासागर में कार्रवाई शातिर बदमाश, उसकी पत्नि सहित 8 आरोपी गिरफ्तार जबलपुर। मदनमहल क्षेत्र का निगरानीशुदा शातिर व कुख्यात बदमाश लंबे अर्से से अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा था, जिसकी शिकायत सीधे एसपी के पास पहुंची। जिस पर के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम ने बीती रात एकता चौक गंगासागर, अकबर […]