खेल

महिला बिग बैश लीग: ताहलिया मैकग्रा ने लपका अविश्वसनीय कैच

नई दिल्ली। अकसर कहा जाता है, कैच से मैच जीते जाते हैं (Catches win Matches) कई बार खिलाड़ी ऐसे अद्भुत कैच लपक लेते हैं जो उम्मीद से परे होता है। पुरुष क्रिकेटरों के तो कई शानदार कैच आपने आईपीएल-2020 में देखे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में महिला क्रिकेटर ताहलिया मैकग्रा ने ऐसा बेहतरीन कैच लपका जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया। आप भी इस कैच को देखकर कहेंगे- वाह, अविश्वसनीय!

महिला बिग बैश लीग (WBBL) के 21वें मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 8 विकेट पर 153 रन बनाए जिसके बाद ब्रिसबेन हीट 20 ओवर में 8 विकेट पर 135 रन ही बना सकी। इसी मुकाबले में 24 साल की ताहलिया मैकग्रा ने कमाल का कैच लपका।

ब्रिसबेन हीट टीम की एमेलिया केर (3) ने अमांडा वेलिंग्टन की गेंद पर शॉट लगाया जिस पर मैडी पेना ने हाथ लगाते हुए गेंद की गति तो धीमी की लेकिन बॉल हवा में और ऊंची उछल गई। इसके बाद फुर्ती के साथ पीछे से दौड़ते हुए गेंद पर नजरें अड़ाते हुए मैकग्रा ने कैच लपक लिया।

ओपनर ताहलिया मैकग्रा ने इस मैच में केवल 10 रन बनाए लेकिन उनकी टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही। ताहलिया मैकग्रा ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए एक टेस्ट और 5 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं।

Share:

Next Post

एलेक्जेंडर ज्वेरेव पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में

Sun Nov 8 , 2020
पेरिस| जर्मनी के स्टार टेनिस खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेमीफाइनल मुकाबले में ज्वेरेव ने 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्पेन के राफेल नडाल को शिकस्त दे कर रोलेक्स मास्टर्स के फाइनल में प्रवेश किया।अब फाइनल में 8 नवंबर को ज्वेरेव का सामना रूस […]